UPRTOU का दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर को, बेटियों के नाम तिहाई मेडल
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आन
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह 19 दिसंबर को सुबह 11 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह में विभिन्न विद्याशाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 23 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इनमें 8 स्वर्ण पदक छात्रों तथा 15 स्वर्णपदक छात्राओं की झोली में जाएंगे। लगभग 20 हजार शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें 12000 पुरुष तथा 8000 महिला शिक्षार्थी हैं। कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्रयागराज स्थित मुख्य परिसर अध्ययन केंद्र की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को दिया जाएगा। प्रतिज्ञा मिश्रा ने एमए भूगोल विषय की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कीं। समस्त विद्याशाखाओं की स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में उत्तीर्ण शिक्षार्थियों में सर्वश्रेष्ठ रहीं। प्रतिज्ञा कुशीनगर की रहने वाली हैं और वर्तमान में दिल्ली में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। यह जानकारी शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने दी।
स्नातकोत्तर में छह टॉपर को स्वर्ण पदक
समारोह में प्रतिज्ञा मिश्रा को चार और अंजलि सिंह को तीन मेडल से नवाजा जाएगा। इस बार स्नातकोत्तर वर्ग में विद्याशाखाओं के 6 टॉपर्स को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। मानविकी विद्या शाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक श्री बाबा साधव राम महाविद्यालय आजमगढ़ अध्ययन केंद्र की एमए (अर्थशास्त्र) की छात्रा इन्द्रवासिनी को, समाज विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय मुख्य परिसर अध्ययन केंद्र की एमए (भूगोल) की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को, प्रबंधन अध्ययन विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, रामस्वरूप ग्राम उद्योग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पुखरायां, कानपुर अध्ययन केंद्र के एमबीए के छात्र रजत कुमार राय को, शिक्षा विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, कृष्ण सुदामा महाविद्यालय, सादात, गाजीपुर अध्ययन केंद्र के एमए (शिक्षाशास्त्र) के छात्र जितेंद्र कुमार यादव को, विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, किसान मजदूर महाविद्यालय भीटी मऊ अध्ययन केंद्र की एमएससी (जैव रसायन) की छात्रा अमृता गुप्ता को, स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, श्री रतीराम महाविद्यालय, मथुरा, अध्ययन केंद्र के एमएससी (खाद्य एवं पोषण) की छात्रा नेहा राठौर को दिया जाएगा।
स्नातक के छह मेधावियों को स्वर्ण पदक
स्नातक वर्ग में विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक इस बार विद्याशाखाओं के छह टॉपर्स को दिए जाएंगे। मानविकी विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक रामधन दामोदर महाविद्यालय मऊ अध्ययन केन्द्र के बीए छात्र हरिकेश चौहान को, समाज विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, बीबीएस पब्लिक डिग्री कॉलेज, बरना, प्रतापगढ़ अध्ययन केंद्र के बीए छात्र संदीप कुमार को, प्रबंधन अध्ययन विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक बीबीएस पब्लिक डिग्री कॉलेज बरना, प्रतापगढ़ अध्ययन केंद्र के बीकॉम छात्र शुभम श्रीवास्तव को, कंप्यूटर एवं सूचना विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान, सुल्तानपुर अध्ययन केंद्र की बीसीए की छात्रा शालिनी मिश्रा को, शिक्षा विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक देव इंद्रावती महाविद्यालय, कटेहरी, अंबेडकर नगर अध्ययन केंद्र की बीएड की छात्रा अंजलि सिंह को, विज्ञान विद्याशाखा से विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, झाम बाबा महाविद्यालय, जलालपुर, अंबेडकर नगर अध्ययन केंद्र के बीएससी के छात्र विकास कुमार चौरसिया को प्रदान किया जाएगा।
दस अभ्यर्थियों को दानादाता मेडल
इस बार 10 मेधावियों को दानदाता स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। इनमें दो नए स्वर्ण पदक को जोड़ा गया है, जो छात्राओं को दिए जाएंगे। स्नातकोत्तर गृह विज्ञान कार्यक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली रामधन दामोदर महाविद्यालय मऊ अध्ययन केंद्र से पंजीकृत छात्रा अंजलि राय को श्रीमती शिवपति द्विवेदी स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। स्नातकोत्तर कार्यक्रम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली विश्वविद्यालय मुख्य परिसर अध्ययन केंद्र की एमए भूगोल की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को श्रीसंतोष कुमार दीक्षित स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। शिक्षा विद्याशाखा के पूर्व निदेशक प्रो. सुशील प्रकाश गुप्ता की स्मृति में स्व. सुशील प्रकाश गुप्ता स्मृति स्वर्ण पदक, देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी अंबेडकर नगर से पंजीकृत बीएड की छात्रा अंजलि सिंह को दिया जाएगा। बाबू ओमप्रकाश गुप्त स्मृति स्वर्ण पदक भी अंजलि सिंह को मिलेगा। श्रीकैलाशपत नेवेटिया स्मृति स्वर्ण पदक विश्वविद्यालय मुख्य परिसर अध्ययन केंद्र की एमबीए की छात्रा स्मिता दीक्षित को, स्व. अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातक वर्ग में बीबीएस पब्लिक डिग्री कॉलेज बरना, प्रतापगढ़ अध्ययन केंद्र के बीए के छात्र संदीप कुमार को, स्व. अनिल मीना चक्रवर्ती स्मृति स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर वर्ग में विश्वविद्यालय मुख्य परिसर केंद्र के एमए भूगोल की छात्रा प्रतिज्ञा मिश्रा को, प्रो. एमपी दुबे पर्यावरण/गांधी चिंतन एवं शांति अध्ययन उत्कृष्टता स्वर्ण पदक, झाम बाबा महाविद्यालय जलालपुर अंबेडकर नगर अध्ययन केंद्र के बीए छात्र सुधांशु गुप्ता को, प्रो. एमपी दुबे दिव्यांग मेधा स्वर्ण पदक टीडी कॉलेज जौनपुर अध्ययन केंद्र के बीएड की छात्रा भव्या सिंह को, राष्ट्रकवि श्रद्धेय पं. सोहन लाल द्विवेदी स्मृति स्वर्णपदक श्रीबाबा साधव राम महाविद्यालय, कोइनहां, आजमगढ़ अध्ययन केंद्र की एमए हिंदी की रुचि यादव को दिया जाएगा।
डिग्री के लिए 1500 ने ऑनलाइन किया है आवेदन
इस साल सभी पाठ्यक्रमों में 68465 छात्रों ने प्रवेश लिया है। जो पिछले साल से तकरीबन दस हजार ज्यादा है। समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए लगभग 1500 शिक्षार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। उपाधियां डिजीलॉकर पर भी अपलोड कर दी जाएंगी। समारोह भारतीय पारम्परिक परिधान में आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में शामिल होकर स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सफेद धोती कुर्ता या पाजामा/पीली साड़ी या सलवार सूट निर्धारित किया गया है। राजभवन के निर्देश पर किन्नर समुदाय को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय ने किन्नर कल्याण बोर्ड से टाईअप किया है। वहीं, इस बार प्रयागराज अध्ययन केंद्र को सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।