Hindi Newsकरियर न्यूज़UPRTOU Admission: Admission to 118 courses in Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University starts from June 28

UPRTOU Admission : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में 118 पाठ्यक्रमों में दाखिला 28 जून से शुरू

यूपीआरटीओयू में अब एमबीए-एमसीए में प्रवेश प्रक्रिया का आगाज मंगलवार, 28 जून से हो जाएगा। विश्वविद्यालय 118 कार्यक्रमों में प्रवेश दे रहा है जिनमें से कुछ कोर्सों में प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन दिय

संवाददाता प्रयागराजMon, 27 June 2022 11:16 PM
share Share

UPRTOU Admission : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में नए शैक्षिक सत्र 2022-23 में दाखिले का आगाज मंगलवार से होगा। स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट व जागरूकता के 118 कार्यक्रमों में प्रवेश होगा। प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएगी। प्रवेश प्रभारी डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव ने बताया कि नए सत्र में जिन पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश दिए जाएंगे, उनमें दाखिला प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। अभ्यर्थी ऑनलाइन एडमिशन लेने के बाद शुल्क रसीद समेत अन्य दस्तावेज प्रिंट कराके उसके साथ शैक्षिक कागजात लगाकर संबंधित अध्ययन केंद्र पर जमा करें।

नए सत्र में एमबीए, एमसीए, पीएचडी, बीएड में दाखिला प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा। इन पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हैं। बीएड विशिष्ट शिक्षा के लिए भारतीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) नई दिल्ली की आपत्ति के बाद विश्वविद्यालय को तत्काल प्रभाव से प्रवेश प्रक्रिया रोकनी पड़ गई और वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही को भी अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। स्पेशल बीएड के लिए 31 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। प्रवेश प्रक्रिया पुन: शुरू करने के लिए राष्ट्रीय पुनर्वास परिषद (आरसीआई) को पत्र लिखा है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें