UPRTOU : 80 प्रतिशत छात्रों ने दी बीएड एवं बीएड स्पेशल प्रवेश परीक्षा
UPRTOU Admission 2021: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की बीएड एवं बीएड (विशिष्ट शिक्षा) प्रवेश परीक्षा- 2021 प्रदेश के 10 शहरों में हुई। 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा...
UPRTOU Admission 2021: उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की बीएड एवं बीएड (विशिष्ट शिक्षा) प्रवेश परीक्षा- 2021 प्रदेश के 10 शहरों में हुई। 80 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी।
कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने विश्वविद्यालय सहित शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज और भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। संयोजक प्रो. पीके पांडेय ने बताया कि बीएड एवं बीएड (विशिष्ट शिक्षा) प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 10 शहरों आगरा, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज तथा वाराणसी में शांतिपूर्ण ढंग से हुई। 16 परीक्षा केंद्रों पर 8142 परीक्षार्थी नामांकित थे। इनमें से 80 प्रतिशत छात्र ही परीक्षा में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन किया गया। परीक्षाफल शीघ्र घोषित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।