Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC: Verification of candidates for RO - ARO recruitment 2017 to be held on 27th and 28th May

UPPSC : आरओ/एआरओ-17 का सत्यापन 27 व 28 मई को

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष/बैकलॉग चयन) परीक्षा 2017 के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन आयोग में 27 व 28 मई को होगा। परीक्षा...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 20 May 2020 08:02 PM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष/बैकलॉग चयन) परीक्षा 2017 के चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन आयोग में 27 व 28 मई को होगा। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने सत्यापन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने की हिदायत दी है। यदि कोई अभ्यर्थी अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं होता है तो उसे सत्यापन का अन्य अवसर दिया जाएगा।

 

27 मई को इनका सत्यापन :
समीक्षा अधिकारी (लोक सेवा आयोग) पद पर चयनित सभी 14 अभ्यर्थियों को 27 मई को आयोग में 10 से 12 बजे तक बुलाया गया है। इसी दिन सहायक समीक्षा अधिकारी लेखा (लोक सेवा आयोग) के 5 चयनित अभ्यर्थियों को 12 से एक बजे तक जबकि सहायक समीक्षा अधिकारी (लोक सेवा आयोग) पद पर चयनित 015099 से 108807 रोल नंबर तक के 10 अभ्यर्थियों को 3 से 4 बजे तक और 121356 से 244243 रोल नंबर तक के 10 अभ्यर्थियों को 4 से 5 बजे तक आयोग में सत्यापन होगा। 

 

28 मई को इनका सत्यापन :
2
8 मई को रोल नंबर 246757 से 303994, 323203 से 442302 और 448486 से 518716 तक के 10-10 अभ्यर्थी क्रमश: 10 से 11, 11 से 12 और 12 से 1 बजे तक आयोग में सत्यापन कराएंगे। 28 मई को समीक्षा अधिकारी (राजस्व परिषद) के रोल नंबर 112592 से 486487 तक चयनित 7 और सहायक समीक्षा अधिकारी (राजस्व परिषद) के रोल नंबर 080865 से 527772 तक चयनित 6 अभ्यर्थियों को क्रमश: 3 से 4 व 4 से 5 बजे तक बुलाया गया है। 

ध्यान रहे :

  • तय समय पर मास्क पहनकर आएं अभिलेखों की मूल एवं छायाप्रति के अलावा अन्य सामान जैसे बैग, ब्रीफकेस न लाएं
  • सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना है और आपस में मिलना-जुलना या नजदीक नहीं बैठना है
  • आयोग के गेट नंबर 2 पर हैंडवाश और सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा
  • जिन अभ्यर्थियों को खांसी, जुकाम या कोई अन्य बीमारी है वे सत्यापन के लिए न आएं, उन्हें बाद में मौका मिलेगा

 

809 पदों के सापेक्ष 663 का हुआ था चयन
प्रयागराज। 809 पदों के सापेक्ष अंतिम तौर पर 663 अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए चयनित किया गया था। आयोग ने पहले 26 मार्च से 3 अप्रैल तक सत्यापन कार्यक्रम घोषित किया था लेकिन लॉकडाउन की वजह से स्थगित करना पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें