Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC UPHESC: Presidents of State Public Service Commissions brainstorm for recruitment in a transparent manner

UPPSC, UPHESC: पारदर्शी तरीके से भर्ती के लिए राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों ने किया मंथन

राज्यों के लोक सेवा आयोग अध्यक्षों ने शनिवार को पारदर्शी तरीके से भर्तियों को लेकर मंथन किया। यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश के सभी राज्य लोक सेवा आयोगों क

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊSat, 22 April 2023 10:26 PM
share Share
Follow Us on

राज्यों के लोक सेवा आयोग अध्यक्षों ने शनिवार को पारदर्शी तरीके से भर्तियों को लेकर मंथन किया। यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश के सभी राज्य लोक सेवा आयोगों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए शुचितापूर्ण और पारदर्शी ढंग से परीक्षाएं आयोजित कराई जाएं। शनिवार को लखनऊ में दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुभारंभ किए जाने के बाद भर्ती प्रक्रिया के मुद्दे पर चर्चा हुई। संजय श्रीनेत्र ने कहा कि यूपी का भर्ती मॉडल आज देशभर में पसंद किया जा रहा है। दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में जुटे सभी प्रदेशों के लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों और सदस्यों के साथ हम इस बात को लेकर मंथन कर रहे हैं कि कैसे अलग-अलग राज्यों में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं को पूरी तरह से निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया जा सकता है। जिस भी प्रदेश में कोई अच्छी पहल हो रही है, हम सब मिलकर उसपर चर्चा कर रहे हैं।

हम देख रहे हैं कि कैसे देशभर के राज्य लोक सेवा आयोग के बीच आपसी समन्वय को और मजबूत किया जा सकता है, ताकि युवाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से नौकरियां उपलब्ध हो सकें। रविवार को विदाई सत्र में भी सभी राज्यों के लोक सेवा आयोग के अध्यक्षगण और सदस्य मंथन करेंगे। रविवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल बतौर मुख्य अतिथि सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें