UPPSC Staff Nurse Vacancy: स्टाफ नर्स के 2069 पदों पर भर्ती के लिए सोमवार से करें आवेदन
UPPSC Staff Nurse Vacancy: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 अगस्त से शुरू करेगा। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत स्टाफ नर
UPPSC Staff Nurse Vacancy: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 21 अगस्त से शुरू कर दी है। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के तहत स्टाफ नर्स (पुरुष) के 171 पदों और महिला के 2069 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2023 तय की गई है। विस्तृत विज्ञापन सोमवार को आयोग जारी करेगा।
चयन के लिए एक जुलाई 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष आयु होनी चाहिए। अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी। यानी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि दो जुलाई 1983 से पूर्व और एक जुलाई 2002 के बाद की नहीं होनी चाहिए। दिव्यांगजन की अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी उनका जन्म दो जुलाई 1968 से पूर्व का नहीं होना चाहिए।
विस्तृत विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन करने एवं शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में निर्धारित महत्वपूर्ण निर्देश आदि उपलब्ध रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।