Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC RO-ARO Recruitment 2021: 1659 contenders for one post of RO ARO

UPPSC RO-ARO Recruitment 2021: आरओ/एआरओ के एक पद पर 1659 दावेदार

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा 2021 के एक पद के लिए 1659 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। कुल 337 पदों...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजMon, 19 April 2021 07:25 AM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा 2021 के एक पद के लिए 1659 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने 8 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। कुल 337 पदों के लिए 5,59,156 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है।
साफ है कि हर सीट पर औसतन 1659 उम्मीदवार हैं। आवेदन के लिहाज से आरओ/एआरओ में पीसीएस 2021 से अधिक दावेदार हैं। पीसीएस में एसडीएम के 52 समेत कुल 538 पदों के लिए 6,91,173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पीसीएस की एक सीट पर औसतन 1285 उम्मीदवार हैं। 
जो कि आरओ/एआरओ के प्रति सीट 1659 दावेदार से कम है। हालांकि आरओ/एआरओ के 10080 अभ्यर्थियों ने आवेदन में फोटो अपलोड या हस्ताक्षर करने में गलती की है। इन अभ्यर्थियों को सही फोटो व हस्ताक्षर पुनः अपलोड करने का अंतिम अवसर 23 अप्रैल तक दिया गया है।
337 पदों में सामान्य के 228 और विशेष चयन के 109 पद शामिल हैं। विशेष चयन के तहत उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी (लेखा) के चार रिक्त पदों में ओबीसी एवं एससी के लिए दो-दो पद आरक्षित हैं। वहीं, यूपी सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के रिक्त 105 पदों में एससी के लिए 50, ओबीसी 48 और एसटी के लिए सात पद आरक्षित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें