Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC RO-ARO Exam Result: Candidates raised questions on the result of RO-ARO released by NTA

UPPSC RO-ARO Exam Result: एनटीए की ओर से जारी आरओ-एआरओ के परिणाम पर अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) व कम्प्यूटर असिस्टेंट पदों की भर्ती के परीक्षा परिणाम पर अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े किए...

Saumya Tiwari प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजMon, 7 March 2022 05:35 AM
share Share
Follow Us on

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) व कम्प्यूटर असिस्टेंट पदों की भर्ती के परीक्षा परिणाम पर अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े किए हैं। रविवार को आजाद पार्क में पहुंचे अभ्यर्थियों का दावा है कि कम अंक पाने वालों का चयन हो गया जबकि उसी दिन व बैच में परीक्षा देकर अधिक अंक पाने वाले बाहर हो गए।

परिणाम में सभी अभ्यर्थियों के अंक प्रदर्शित नहीं हो रहे। भर्ती के विज्ञापन में कहा गया था कि सिर्फ चयनित अभ्यर्थियों के अंक प्रदर्शित होंगे। लेकिन कुछ असफल अभ्यर्थियों के अंक भी प्रदर्शित हैं। यदि ऐसा ही है तो सभी के अंक प्रदर्शित होने चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी जिनका टाइपिंग टेस्ट ऑटोमैटिक सबमिट हो गया था उनका चयन नहीं हुआ जबकि उनसे कम अंक वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने स्वयं टाइपिंग टेस्ट जमा किया उनका चयन हो गया।

वर्गवार चयनित अभ्यर्थियों का कटऑफ भी जारी नहीं हुआ। अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश व रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर परिणाम की विसंगतियां दूर करते हुए संशोधित परिणाम जारी कराने की मांग की है। गौरतलब है कि आरओ के 46 पद पर 90597, एआरओ के 350 पद पर 218361 जबकि कम्प्यूटर असिस्टेंट के 10 पद पर 16220 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें