Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC Result: OBC-EWS cutoff was higher than unreserved in PCS 2023

UPPSC Result: पीसीएस 2023 में अनारक्षित से अधिक रहा ओबीसी-ईडब्ल्यूएस का कटऑफ

UPPSC PCS 2023 Result : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। इसके लिए प्रीलिम्स 14 मई 2023 को और मुख्य परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2023 में आयोजित की गई थी

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजTue, 16 April 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2023 की प्रारंभिक परीक्षा और अंतिम परिणाम का श्रेणीवार कटऑफ अंक मंगलवार को जारी कर दिया। सबसे रोचक बात है कि 14 मई 2023 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में एक्जिक्यूटिव ग्रुप में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के अभ्यर्थियों का कटऑफ अनारक्षित वर्ग से अधिक था। पीसीएस 2023 की प्रारंभिक परीक्षा में 125 अंक तक पाने वाले अनारक्षित वर्ग को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। वहीं ओबीसी वर्ग में 128 और ईडब्ल्यूएस में 129 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला था। 124 अंक तक पाने वाली महिलाओं जबकि 112 अंक तक पाने वाले अनुसचित जाति के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया गया। यूपीपीएससी पीसीएस 2023 की परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरा रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

उप निबंधक, विधिक अधिकारी और विधि अधिकारी दिव्यांगजन (विशिष्ट अर्हता) के पदों के लिए अनारक्षित 121, ईडब्ल्यूएस 123, ओबीसी 113, अनुसूचित जाति 90, अनुसूचित जनजाति 78, एक्स आर्मी 81 व महिला अभ्यर्थियों को 112 अंक तक मिलने पर मुख्य परीक्षा में इंट्री दी गई। गौरतलब है कि 253 पदों के लिए आयोजित पीसीएस प्री 2023 के लिए 5,65,459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 3,45,022 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 4047 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए थे। 23 जनवरी को घोषित अंतिम परिणाम में 251 अभ्यर्थी सफल हुए थे। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण प्राविधिक सहायक (भूतत्व) के दो (ओबीसी व एससी के एक-एक) पद खाली रह गए थे।

अंतिम चयन परिणाम का कटऑफ:
एसडीएम, कुल पद: 41

अनारक्षित: 887-857
एससी: 858-829

ओबीसी: 856-840
ईडब्ल्यूएस: 857-847

दिव्यांग (एचएस): 686-686
एक्स आर्मी: 884-843

डिप्टी एसपी, कुल पद: 42

अनारक्षित: 855-841
एससी: 826-810

ओबीसी: 838-828
ईडब्ल्यूएस: 840-830

एक्स आर्मी: 809-805
उपनिबंधक, कुल पद: 20
अनारक्षित: 874-821

एससी: 780-735
एसटी: 642

ओबीसी: 874-780
ईडब्ल्यूएस: 811

एक्स आर्मी: 784

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें