Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC Recruitment : Uttar Pradesh Public Service Commission vacancy 481 out of 459 posts left vacant

UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती में 481 में 459 पद रह गए खाली, नहीं मिले योग्य अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 भर्ती के 481 पदों का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। सिर्फ 22 पदों पर ही चयन हो सका है। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 459 पद खाली रह गए।

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजFri, 19 July 2024 07:32 AM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 के 481 पदों का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। सिर्फ 22 पदों पर ही चयन हो सका है। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 459 पद खाली रह गए। खास बात यह है कि सिर्फ आरक्षित श्रेणी के 22 पद भरे, अनारक्षित श्रेणी के एक भी पद पर चयन नहीं हो सका है। चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 जनरल फिजिशियन के 316 पदों और कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरो फिजिशियन, नेफ्रोलॉजिस्ट एवं गैस्ट्रो फिजिशियन के रिक्त रह गए 165 पदों को विज्ञापन की शर्त के अनुसार जोड़कर कुल 481 पदों पर सीधी भर्ती के लिए एक और दो जुलाई को इंटरव्यू कराए थे। 

481 में 136 पद अनारक्षित, 162 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 125 पद अनुसूचित जाति, 11 पद अनुसूचित जनजाति और 47 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित थे। इनमें से केवल अनारक्षित श्रेणी के 22 पदों पर अभ्यर्थियों को श्रेष्ठताक्रम के अनुसार सफल घोषित किया गया है। आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह के अनुसार खाली रह गए पदों के पुनर्विज्ञापन की संस्तुति की गई है।

चयनितों में अतुल कुमार सिंह, आलोक, आदित्य श्रीवास्तव, अविनव लूथरा, सुकृति यादव, जयपाल सिंह चाहर, आशुतोष सिंह, अंजलि रावत, अनिल कुमार मौर्या, प्रिंस कुमार सिंह, महेश पाल सिंह, आतिफ शकील, संतोष कुमार, कुमारी प्रियंका, सौरव गुप्ता, मनोज कुमार, अंकुर सचान, ज्ञान सागर मिश्र, एशुतोष चंद्रा, राहुल सतीश कुमार सिंह, अवनीश कुमार सिंह, एकांत पांडेय शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें