Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC : Recruitment of art candidates struck in LT grade teacher recruitment process

UPPSC : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में कला के अभ्यर्थियों की नियुक्ति अटकी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड शिक्षक) भर्ती 2018 के कला विषय के अभ्यर्थियों की नियुक्ति अटक गई है । लोक सेवा आयोग ने इस विषय के पुरुष और महिला शाखा को...

Pankaj Vijay मुख्य संवाददाता, प्रयागराजSat, 26 Sep 2020 07:54 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक (एलटी ग्रेड शिक्षक) भर्ती 2018 के कला विषय के अभ्यर्थियों की नियुक्ति अटक गई है । लोक सेवा आयोग ने इस विषय के पुरुष और महिला शाखा को मिलाकर 468 पदों के लिए इतने ही अभ्यर्थियों का चयन कर चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन करने के बाद पत्रावली शिक्षा निदेशालय को नियुक्ति की संस्तुति के साथ भेजी थी। 

चयनित अभ्यर्थियों में कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके पास बीएड की डिग्री नहीं है लेकिन उनका दावा है कि उनके पास इसके  समकक्ष कोई अन्य डिग्री है। जिसके आधार पर आयोग ने इनका चयन किया है।  शिक्षा निदेशालय ने आयोग से इसी पर स्पष्टीकरण मांगा है कि इनकी  डिग्री बीएड के समकक्ष है या नहीं। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि शिक्षा निदेशालय से पत्रावली वापस आई है जिन अभ्यर्थियों ने बीएड के अलावा उसके समकक्ष होने का दावा करते हुए दूसरी डिग्री लगाई है उनके बारे में विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। राय मिलने के बाद जो भी स्थिति होगी उससे शिक्षा निदेशालय को अवगत कराया जाएगा। 

बता दें की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में कुल 15 विषय शामिल थे इनमें से 13 विषयों का चयन हो चुका है । इन 13 विषयों  के चयनित अभ्यर्थियों की पत्रावली शिक्षा निदेशालय को जनवरी में ही भेज दी गई थी  इस भर्ती में शामिल दो विषय हिंदी और सामाजिक विज्ञान का परिणाम अभी तक घोषित नहीं हो सका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें