UPPSC : कृषि सेवा परीक्षा 2024 से 268 पदों पर भर्ती, आवेदन अप्रैल में
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। यूपीपीएससी ने एक और नई भर्ती का ऐलान किया है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी। यूपीपीएससी की इस वैकेंस
UPPSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कृषि सेवा की भर्ती के लिए तैयारी कर रहे प्रतियोगी छात्रों को तोहफा दिया है। आयोग के उपसचिव वीरेन्द्रमणि त्रिपाठी के अनुसार सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2024 के तहत 268 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होगा। आयोग ने 12 जनवरी को जारी कैलेंडर में इस भर्ती का जिक्र किया था। परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम के संदर्भ में शासन से अनुमोदन मिलने के बाद भर्ती शुरू होने जा रही है। हालांकि पदों की संख्या कम होने से प्रतियोगी छात्र थोड़े निराश हैं।
2020 से पहले पहले कृषि सेवा के तहत जिला उद्यान अधिकारी ग्रेड-2, ग्रेड-1 प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी ग्रेड-2, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आदि पदों की भर्ती पीसीएस के जरिए होती थी। आयोग ने पहली बार कृषि सेवा के लिए अलग से 29 दिसंबर 2020 को विज्ञापन जारी किया था। उस समय 564 पदों के सापेक्ष 73792 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उसके बाद से 2021, 2022 और 2023 में यह भर्ती नहीं आई।
कृषि प्रतियोगी छात्र अभिनव मिश्रा, निखिल शुक्ला, अमित शुक्ला, बृजेंद्र पांडेय आदि ने समस्त रिक्त पदों को सम्मिलित कर भर्ती का विज्ञापन जारी करने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि आयोग को 360 से अधिक पदों का अधियाचन मिला है लेकिन भर्ती 268 पदों पर की जा रही है।
पांच पदों पर साक्षात्कार अप्रैल के पहले सप्ताह में
यूपीपीएससी में सीधी भर्ती के पांच पदों पर साक्षात्कार अप्रैल के पहले सप्ताह में होंगे। आयोग के साक्षात्कार प्रकोष्ठ के अनुभाग अधिकारी दशरथ कुमार की सूचना के अनुसार आयुष विभाग में प्रधानाचार्य के चार पदों और राज्य नियोजन संस्थान लखनऊ के अधीन प्रशिक्षण प्रभाग में उप निदेशक प्रशिक्षण प्रभाग के एक पद पर साक्षात्कार अप्रैल के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।