UPPSC Recruitment 2024: चिकित्सा अधिकारियों के 2532 पदों पर भर्ती को आवेदन 15 मार्च से
हिन्दुस्तान जॉब्स : उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में चिकित्साधिकारी के दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस वैके
UPPSC Recruitment 2024 : प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग (एलोपैथी) में चिकित्साधिकारी ग्रेड टू के 2532 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर 15 मार्च से लिए जाएंगे। इसी के साथ मद्यनिषेध विभाग (समाज कल्याण) में क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग में संभागीय विख्यापन अधिकारी और पर्यटन निदेशालय में क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी/प्रचार अधिकारी के एक-एक पदों के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार केवल ओटीआर आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। आपको बता दें कि खबर प्रकाशित किए जाने के वक्त वेबसाइट पर भर्ती भर्ती विज्ञापन का लिंक एक्टिव नहीं किया गया था। उम्मीद है कि आगाकी कुछ घंटों मेंं नई भर्ती के विस्तृत विज्ञापन का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शर्तों आदि की विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ठीक से पढ़ लें।
ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से शुरू होंगे और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है। ऑनलाइन आवेदन 16 अप्रैल तक जमा होंगे और आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए अंतिम तिथि 23 अप्रैल है। ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों के समर्थन में सभी शैक्षिक/वांछित अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न कर आवेदन पत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। गौरतलब है कि आयोग ने पिछले साल चिकित्साधिकारी के 2382 पदों के सापेक्ष आवेदन मांगे थे जिनमें से 2097 पद खाली रह गए थे।
आपको बता दें कि आयोग ने इस भर्ती के संबंध में 8 मार्च 2024 को शॉर्ट नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में आगामी भर्ती परीक्षाओं को लेकर जानकारी दी गई है जिसमें इस भर्ती का विज्ञापन मार्च के आगामी सप्ताह मेंं जारी होने की बात कही गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।