Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC Recruitment 2023: Applications for 81 Professor-Officer posts from tomorrow

UPPSC Recruitment 2023: प्रोफेसर-अधिकारी के 81 पदों पर आवेदन कल से

यूपीपीएससी ने प्रोफेसर व होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी समेत कई पदों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल, मंगलवार से शुरू होगी।

Alakha Ram Singh संवाददाता लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 25 Sep 2023 08:10 AM
share Share

UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के 54 और विभिन्न विषयों में प्रोफेसर के 27 पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर 2023, मंगलवार से शुरू होंगे। आवेदन ओटीआरआधारित होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी यूपीपीएससी की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तें व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जारी विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

यूपीपीएससी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों के समर्थन में सभी शैक्षिक अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न कर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में दो नंवबर 2023 तक जमा किए जाएंगे। आयुष विभाग में होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के 54 पदों के अलावा प्रोफेसर (आर्गेनान ऑफ मेडिसीन, होम्योपैथी फार्मेसी, होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका, रिपटरी, कम्यूनिटी मेडिसीन, गायनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स, सर्जरी, प्रैक्टिस ऑफ मेडिसीन, फोरेंसिक मेडिसीन एंड टॉक्सिकोलॉजी, पैथालॉजी और एनाटमी) के 27 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

इन पदों के अलावा राज्य नियोजन संस्थान के प्रशिक्षण प्रभाग में उप निदेशक के एक और भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सहायक रसायनज्ञ के दो पदों पर आवेदन किए जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें