Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC Prelims Exam 2020 Answer Key to be released soon at uppsc up nic in

UPPSC Prelims: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 की 'आंसर की' जल्द जारी होगी

UPPSC Prelims Exam 2020 Answer Key: 11 अक्टूबर को हई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 की आंसर की जल्द जारी की जा सकती है। आंसर की जारी करने की सूचना आयोग की आधिकारिक...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजTue, 13 Oct 2020 10:32 AM
share Share
Follow Us on

UPPSC Prelims Exam 2020 Answer Key: 11 अक्टूबर को हई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 की आंसर की जल्द जारी की जा सकती है। आंसर की जारी करने की सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आज शाम तक कल प्रकाशित की जा सकती है। हालांकि आयोग की इस ओर अभी तक आंसर की जारी किए जाने की डेट का ऐलान नहीं किया गया लेकिन पिछले परीक्षाओं के हिसाब से देखें तो यह जल्द ही जारी की जाएगी।

यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए 595696 उम्मीदवारों ने रजिष्ट्रेशन कराया था लेकिन रविवार को हुई इस परीक्षा में 316352 उम्मीदवारों यानी 53.1 फीसदी उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था। कोरोना के कारण ऐसा पहली बार देखने को मिला है जब पीसीएस की परीक्षा को 44 फीसदी छात्रों ने छोड़ दी हो। यूपीपीएससी पीसीएस 2020 के अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in का अवलोक समय-समय पर करते रहें जिससे कि आंसर की या अन्य सूचना जल्द से जल्द मिल सके। आंसर की जारी होते ही आपको यहां डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।

यूपीपीएससी ने पीसीएस के 252 पदों व एसीएफ व आरएफओ के 11 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई थी। यह परीक्षा पहले 21 जून को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।


सभी विषयों से पूछे गए थे प्रश्न;
परीक्षा देने वाले छात्रों के अनुसार, प्रश्नपत्र काफी संतुलित था। सबसे ज्यादा प्रश्न करेंट अफेयर से रहे। करेंट अफेयर से 40 सवाल पूछे गए तो वहीं भूगोल से 22, पर्यावरण से 20, अर्थव्यवस्था से 9, विज्ञान से 13, राजव्यवस्था से 21 और इतिहाससे  24 प्रश्न शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें