Hindi Newsकरियर न्यूज़uppsc pcs result 2020 : uppsc pcs prelims result declared check uppcs result here direct link

UPPSC PCS Result 2020 : यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, 5393 अभ्यर्थी पास, यहां देखें अपना रिजल्ट

UPPSC PCS Result 2020 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार रात पीसीएस एवं एसीएफ व आरएफओर प्री-2020 का परिणाम ( UPPSC PCS Prelims Result 2020 ) जारी कर दिया। पीसीएस मेंस के लिए 5393 एवं एसीएफ व...

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजSat, 21 Nov 2020 11:49 PM
share Share
Follow Us on

UPPSC PCS Result 2020 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार रात पीसीएस एवं एसीएफ व आरएफओर प्री-2020 का परिणाम ( UPPSC PCS Prelims Result 2020 ) जारी कर दिया। पीसीएस मेंस के लिए 5393 एवं एसीएफ व आरएफओ के लिए 180 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किये गये हैं। प्री परीक्षा का परिणाम आयोग की अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। मालूम हो कि पीसीएस एवं एसीएफ व आरएफओर प्री-2020 परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 19 शहरों के 1282 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था। परीक्षा के लिए 5 लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 3 लाख 14 हजार 699 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी।  प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 5 अलग-अलग ग्रुपों में तथा सहायक वन संरक्षक -क्षेत्रीय वन  अधिकारी प्री परीक्षा-2020 का परिणाम अलग से घोषित किया गया है। 

UPPSC PCS Prelims 2020 Result - रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें 

अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगा परिणाम
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सचिव जगदीश ने बताया कि प्रश्नगत परिणाम उच्च न्यायालय में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा योजित विशेष अपील (डी) संख्या 475/2019 में उच्च न्यायालय द्वारा पारित किये जाने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगा। प्रश्नगत परीक्षा परिणाम से सम्बंधित अंतिम उत्तर कुंजी,  प्राप्तांक तथा श्रेणीवार-पदवार कटऑफ अंक अन्तिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे। 

पीसीएस के बढ़े 287 पद
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के कुल 487 पदों के लिए पीसीएस प्री-2020 से 5393 अभ्यर्थियों का चयन किया है। पहले पीसीएस के लिए 200 ही पद थे लेकिन बाद में खाली पदों पर अधियाचन दिये जाने की वजह से 287 पदों की संख्या बढ़ गई। वहीं एसीएफ व आरएफओ के 12 पदों के लिए 180 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें