Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS Prelims Revised Result 2020 : uppcs uppsc pcs revised result declared check up pcs result here

UPPSC PCS Prelims Revised Result 2020 : यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स का संशोधित रिजल्ट जारी, पहले सफल घोषित किए गए 1131 अभ्यर्थी बाहर

UPPSC PCS Prelims Revised Result 2020 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है। आयोग ने कहा है कि 21 नवम्बर को पीसीएस प्रीलिम्स 2020 का...

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजWed, 25 Nov 2020 07:47 AM
share Share

UPPSC PCS Prelims Revised Result 2020 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है। आयोग ने कहा है कि 21 नवम्बर को पीसीएस प्रीलिम्स 2020 का परिणाम तकनीकी खामी होने के कारण गलत जारी हो गया था। मामला पकड़ में आने के बाद पीसीएस प्री परीक्षा-2020 के परिणाम निरस्त करते हुए संशोधित परिणाम आयोग ने जारी कर दिया है। पूर्व में जारी परिणाम में 5393 अभ्यर्थी प्री परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे। वहीं, संशोधित परिणाम में 5535 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। 

आयोग की ओर से बताया गया कि दो पदों श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी में तकनीकी खामी के कारण पीसीएस प्री-2020 के परिणाम गलत जारी हो गए थे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पद के विज्ञापन में अंकित पद क्रमांक तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में प्रदर्शित पद क्रमांक में भिन्नता होने से परिणाम में त्रुटि हुई। बाल विकास परियोजना अधिकारी के 967 अभ्यर्थी अर्हता पूरी नहीं करने की वजह से बाहर हुए हैं। वहीं, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पद की पूर्व में चयनित सूची से 139 अभ्यर्थी अर्हता पूरी नहीं करने की वजह से बाहर हो गए हैं। 25 अभ्यर्थी कटऑफ की वजह से बाहर हुए हैं। 

पूर्व में चयनित 1131 अभ्यर्थी हुए बाहर
प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 का पूर्व में घोषित परिणाम निरस्त होने से 1131 अभ्यर्थियों को झटका लगा है। वहीं, संशोधित परिणाम का लाभ 1481 अभ्यर्थियों को मिला है। जिन दो पदों श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी की वजह से परिणाम में त्रुटि हुई थी। इन्हीं पदों के परिणाम में बदलाव हुआ है। संशोधित परिणाम में बाल विकास परियोजना अधिकारी में अब 1361 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जिनमें 1335 अभ्यर्थी नए चयनित हुए हैं और 28 पुराने हैं। इसके साथ ही श्रम प्रवर्तन अधिकारी में 228 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। जिनमें 148 अभ्यर्थी नए चयनित हुए हैं और 90 अभ्यर्थी पुराने हैं।  

कटऑफ बढ़ने से भी हुए बाहर
 पीसीएस प्री परीक्षा-2020 का परिणाम बदलने से कुल परिणाम में 142 अभ्यर्थी ज्यादा चयनित हुए हैं। चयनित अभ्यर्थियों के बढ़ने की वजह से कटऑफ लिस्ट पर भी असर पड़ा है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी पद पर कटऑफ बढ़ने से कम अंक वाले 25 अभ्यर्थियों को नुकसान हुआ है। कटऑफ बढ़ने की वजह से बाल विकास परियोजना अधिकारी के 20 अभ्यर्थी चयनितों की सूची से बाहर हो गए हैं। वहीं, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 5 अभ्यर्थियों को कटऑफ की वजह से चयनित सूची से बाहर होना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें