Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS Prelims Exam 2020 Questions asked on Lockdown and covid-19

UPPSC पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 में लॉकडाउन और कोविड-19 पर पूछे प्रश्न

UPPSC Pre Exam 2020: उत्तर प्रदेश लो सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से प्रदेश के 19 जिलों में 1282 केंद्रों पर संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए 595696 उम्मीदवारों...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजMon, 12 Oct 2020 08:06 AM
share Share
Follow Us on

UPPSC Pre Exam 2020: उत्तर प्रदेश लो सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से प्रदेश के 19 जिलों में 1282 केंद्रों पर संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए 595696 उम्मीदवारों ने रजिष्ट्रेशन कराया था लेकिन  11 अक्टूबर 2020 (रविवार) को हुई परीक्षा में 316352 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया। इस प्रकार परीक्षा में भाग लेने वाले कुल अभ्यर्थियों का प्रतिशत राज्य में 53.11 रहा।

वहीं प्रयागराज जिले में सर्वाधिक 71.23 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। मुरादाबाद में सबसे कम 37 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को अब आंसर की का इंतजार है। उम्मीद है कि यूपीपीएससी प्री परीक्षा 2020 के आंसर की आयोग की वेबससाइट uppsc.up.nic.in पर एक-दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे।

यूपीपीएसी ने पीसीएस के 252 पदों व एसीएफ व आरएफओ के 11 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कराई थी। यह परीक्षा पहले 21 जून को होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी।


लॉकडाउन और कोविड-19 पर पूछे सवाल-
यूपीपीएससी पीसीएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में कोविड-19 पर कई सवाल पूछे गए। सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र में सवाल नंबर 10 में अभ्यर्थियों से पूछा गया कि 27 जुलाई 2020 को भारत के प्रधानमंत्री ने किस स्थान पर कोविड-19 परीक्षण के लिए तीन नई भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद उच्च श्रेणी परीक्षण प्रयोगशालाओं का वस्तुत: उद्घाटन किया?

परीक्षा देने वाले छात्रों के अनुसार, प्रश्नपत्र काफी संतुलित था। सबसे ज्यादा प्रश्न करेंट अफेयर से रहे। करेंट अफेयर से 40 सवाल पूछे गए तो वहीं भूगोल से 22, पर्यावरण से 20, अर्थव्यवस्था से 9, विज्ञान से 13, राजव्यवस्था से 21 और इतिहाससे  24 प्रश्न शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें