Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS Pre Exam Answer Key 2021 : Candidates waiting for release of answer key of PCS Preliminary Exam

UPPSC PCS Pre Exam Answer Key 2021 : पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की 'आंसर की' जारी होने के इंतजार में अभ्यर्थी

UPPSC PCS Pre Exam Answer Key 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयेाग (यूपीपीएससी) की ओर से 24 अक्टूबर को आयोजित की गई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब आंसर की जारी होने के...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 25 Oct 2021 04:59 PM
share Share

UPPSC PCS Pre Exam Answer Key 2021 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयेाग (यूपीपीएससी) की ओर से 24 अक्टूबर को आयोजित की गई पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब आंसर की जारी होने के इंतजार में हैं। 

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के आंसर की आमतौर पर उसी दिन या एक-दो दिन के गैप में जारी हो जाते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा की आंसर की भी जल्द जारी हो सकती हैं। यूपीपीएससी प्री परीक्षा 2021 के आंसर की लोक सेवा आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे। आंसर की जारी होते ही अभ्यर्थी अपने लॉगइन डिटेल्स के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे और जरूरत होने पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे।

यूपीपीएससी की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) एवं सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा 2021 के लिए करीब 7 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन इस परीक्षा में मात्र 46 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया है। प्रारंभिक परीक्षा रविवार को प्रदेश के 31 जिलों के 1505 केंद्रों पर कराई गई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पहली बार 113 संवेदनशील केंद्रों पर जैमर लगवाए थे। 

यह परीक्षा पीसीएस के कुल 538 पदों और एसीएफ/आरएफओ के 16 पदों के लिए आयोजित की गई जिसमें 6,91,173 अभ्यर्थियों में आधे से कम अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है।

इन जिलों में बनाए गए थे परीक्षा केंद्र:
आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि परीक्षा सकुशल, निर्विध्न एवं शुचितापूर्वक संपन्न हुई। प्रारंभिक परीक्षा के लिए आगरा, अलीगढ़, बस्ती, बुलंदशहर, इटावा, गाजीपुर, हरदोई, ज्योतिबाफुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर व मथुरा में केंद्र बनाए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें