UPPSC PCS 2020 : यूपीपीएससी पीसीएस अभ्यर्थी नहीं ले पा रहे प्रिंट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस 2020 प्री परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन के दौरान...
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की पीसीएस 2020 प्री परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन में तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन के दौरान परीक्षा शुल्क बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से सफलतापूर्वक किया। बैंक ट्रांजेक्शन की आईडी भी अभ्यर्थियों को मिल गई लेकिन सर्वर डाउन होने से अभ्यर्थी उस पेज का प्रिंट प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। इसीलिए अभ्यर्थी परेशान हैं।
प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय ने आयोग से मांग की है कि जल्द समस्या का निराकरण कराया जाए। अवनीश पाण्डेय ने कहा कि आयोग में बैठे कर्मचारी आवेदन नहीं ले रहे हैं और न ही उचित जानकारी दे रहे हैं। आयोग सचिव जगदीश ने कहा कि एनआईसी से समस्या के बारे में बात की जा रही है। जल्द ही समस्या का निराकरण हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।