Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS : Mahabharat Lockdown Gujarat Pakistan Bhagat Singh Akbar and Ashok questions asked in in uppcs UP PCS interview

UPPSC PCS : यूपी पीसीएस इंटरव्यू में पूछे महाभारत, लॉकडाउन, गुजरात, पाकिस्तान, भगत सिंह, अकबर और अशोक से जुड़े ये सवाल

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चल रहे पीसीएस-2019 के साक्षात्कार के पांचवें दिन 120 में से 119 अभ्यर्थियों ने रिपोर्ट किया। अभ्यर्थियों से उनके विषय के अलावा विविध विषयों पर प्रश्न पूछे गए। एक...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 3 Feb 2021 04:51 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चल रहे पीसीएस-2019 के साक्षात्कार के पांचवें दिन 120 में से 119 अभ्यर्थियों ने रिपोर्ट किया। अभ्यर्थियों से उनके विषय के अलावा विविध विषयों पर प्रश्न पूछे गए। एक अभ्यर्थी से पूछा गया ‘रामायण देखा क्या, महाभारत हमें क्या सिखाता है’, ‘लॉकडाउन कैसा रहा, लॉकडाउन और कर्फ्यू में अंतर’ और ‘समाज पर कोरोना के प्रभाव’।

‘अकबर और अशोक में कौन महान था’, ‘भगत सिंह ने अनशन क्यों किया’, ‘गुजरात और पाकिस्तान के बीच कौन सा महासागर है’ और ‘इतिहास स्वयं को कैसे दोहराता है, इतिहास लेखन के चार दृष्टिकोण बताइए’ जैसे सवाल पूछे। इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के एक अभ्यर्थी से बेरोजगारी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि पर सवाल पूछे गए।

पीसीएस 2019
- साक्षात्कार के पांचवें दिन 120 में से 119 अभ्यर्थी पहुंचे
- पूछा लॉकडाउन कैसा रहा, समाज पर कोरोना के प्रभाव बताए 

दुर्खिम के आत्महत्या का सिद्धात और इसे किसानों की आत्महत्या से जोड़कर प्रश्न किए। चुनाव आयोग की सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइन और शिक्षा में सुधार के सरकार के प्रयास पर भी प्रश्न किए गए। महिला सशक्तिकरण के लिए यूपी सरकार की योजनाएं, महत्वाकांक्षी जनपद क्या हैं, उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं जैसे सवाल रहे। अमेरिका के चुनाव और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन ने ट्रम्प के जो निर्णय वापस लिए, कोरोना की दोनों वैक्सीन के नाम और किसके सहयोग से तैयार हुए आदि प्रश्न पूछे गए।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें