Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS J Result 2019 : candidates are not happy with uppcs pcsj result

UPPSC PCS J Result : बगैर जांच रिजल्ट से बढ़ा अभ्यर्थियों का आक्रोश

पोस्ट एक: 'अध्यक्ष जी, आपने निराश किया, आपको पीसीएस जे का रिजल्ट निकालना ही था तो एक प्रेस विज्ञप्ति या कोई सूचना ही जारी कर देते, यही कि पीसीएस जे परीक्षा की आंतरिक जांच की, सब कुछ सही पाया गया...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 22 July 2019 11:09 AM
share Share

पोस्ट एक: 'अध्यक्ष जी, आपने निराश किया, आपको पीसीएस जे का रिजल्ट निकालना ही था तो एक प्रेस विज्ञप्ति या कोई सूचना ही जारी कर देते, यही कि पीसीएस जे परीक्षा की आंतरिक जांच की, सब कुछ सही पाया गया और रिजल्ट जारी किया जा रहा है।' 

पोस्ट दो: दयालु दीनबंधु के बड़े विशाल हाथ हैं...(आयोग के अध्यक्ष ने अपने हालिया इंटरव्यू में मैथिलीशरण गुप्त की इन पंक्तियों को पढ़ते हुए विश्वास दिलाया था कि छात्रों के साथ न्याय करेंगे) इतने विशाल हाथ कि सीएम भी लाचार, यूपी के बेरोजगार युवाओं के दिन कब बदलेंगे ?

पोस्ट तीन: रिजल्ट से पीसीएस जे के ही नहीं बल्कि सभी अभ्यर्थी हतप्रभ हैं। अध्यक्ष के विश्वास बहाली पर यह पहला झटका है। प्रत्येक बुधवार को जो भीड़ अध्यक्ष से मिलने जाती है वह भीड़ नहीं बल्कि उम्मीदें हैं प्रदेश की। इन उम्मीदों को रिजल्ट घोषणा से गहरी चोट पहुंची है।

ये पोस्ट प्रतियोगी छात्रों के फेसबुक पेज से ली गई हैं। ऐसी बहुतेरी पोस्ट हैं पेज पर, कुछ तो ऐसी हैं जिसका खबर में उल्लेख नहीं किया जा सकता है। पीसीएस जे 2018 प्री और मेंस में गड़बड़ी की सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत और उनके सुझाव पर आयोग के अध्यक्ष से मिलकर उन्हें गड़बड़ी के साक्ष्य सौंपे जाने के बाद भी परिणाम घोषणा से आक्रोशित प्रतियोगियों ने बुधवार को अध्यक्ष के अभ्यर्थियों से मिलने पर भी सवाल खड़े किए हैं। इनका कहना है कि सीएम के सुझाव पर 15 जुलाई को अध्यक्ष को गड़बड़ी के साक्ष्य सौंप कर आयोग से बाहर निकले चारों छात्रों के चेहरे पर चमक थी। अध्यक्ष के आश्वासन से उन्हें उम्मीद थी कि उनकी शिकायतों की जांच होगी लेकिन शनिवार की शाम रिजल्ट की घोषणा के बाद उनकी उम्मीदें धराशायी हो गईं।

सीएम और अध्यक्ष से मिलने वाले आशीष पटेल को रिजल्ट घोषणा की खबर पर यकीन ही नहीं हुआ। आशीष का कहना है कि उन्हें और उनके साथियों को शिकायत पर की गई कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी तक नहीं दी गई। छात्रों का आरोप है कि पीसीएस जे प्री और मेंस में एक क्रम से परीक्षार्थी पास हुए हैं, उन्होंने अध्यक्ष को इसका साक्ष्य दिया था। सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों का यह भी दावा है कि प्री और मेंस में एक क्रम से सफल होने वाले जिन छात्रों पर आपत्ति की गई थी, उनमें से 17 चयनित भी हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें