UPPSC PCS J के 610 पदों के लिए कल से करें ऑनलाइन आवेदन
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन परीक्षा 2018 (पीसीएस जे) का विज्ञापन 11 सितंबर को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसी दिन से इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की...
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन परीक्षा 2018 (पीसीएस जे) का विज्ञापन 11 सितंबर को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसी दिन से इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।
आयोग के सचिव जगदीश की ओर से इस भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती 610 पदों के लिए होगी। ऑनलाइन आवेदन शुल्क आठ अक्तूबर तक बैंक में जमा किए जा सकेंगे जबकि आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 11 अक्तूबर तक की गई है। आयोग ने पीसीएस जे की प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि 16 दिसंबर घोषित की गई है।
इस भर्ती के लिए आयु सीमा 22 से 35 वर्ष तय की गई है। विधि स्नातक की डिग्रीधारक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।