Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS J : Applications invited for the main examination of Uttar Pradesh Public Service Commission PCS J

UPPSC PCS J उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस (जे) की मुख्य परीक्षा के लिए मांगे आवेदन

​​​​​​​ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) या पीसीएस (जे)-2022 की मुख्य परीक्षा के लिए आठ अप्रैल तक आवेदन मांगे हैं। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने

Anuradha Pandey विशेष संवाददाता, ​​​​​​​प्रयागराजSat, 25 March 2023 01:55 AM
share Share

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) या पीसीएस (जे)-2022 की मुख्य परीक्षा के लिए आठ अप्रैल तक आवेदन मांगे हैं। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट निकालकर सभी संलग्नकों के साथ 15 अप्रैल की शाम पांच बजे तक आयोग में जमा करने को कहा है। 16 मार्च को घोषित प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में आयोग ने 3145 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया था।

सहायक आचार्य पर सात अभ्यर्थियों का चयन

UP लोक सेवा आयोग ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में सहायक आचार्य कम्युनिटी मेडिसिन के 12 पदों का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह के अनुसार साक्षात्कार में डॉ. रूपम कुमार, मल्लिका, पल्लवी पांडेय, नितिन कुमार सिंह, कुंवर वीरेश सिंह, विजयश्री वर्मा और निशांत सिंह सफल रहे। ओबीसी के चार व एससी कोटे का एक पद रिक्त रह गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख