UPPSC PCS : यूपीपीएससी पीसीएस इंटरव्यू में असफल अभ्यर्थियों को अन्य पदों पर नियुक्ति देने की मांग
UPPSC PCS : यूपी पीसीएस की प्राथमिक और मुख्य परीक्षा को पास कर साक्षात्कार में पहुंचने के बाद असफल होने वाले अभ्यर्थियों को भी किन्हीं अन्य पदों पर चयन दिए जाने की मांग प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति...
UPPSC PCS : यूपी पीसीएस की प्राथमिक और मुख्य परीक्षा को पास कर साक्षात्कार में पहुंचने के बाद असफल होने वाले अभ्यर्थियों को भी किन्हीं अन्य पदों पर चयन दिए जाने की मांग प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति की ओर से की गई है। इस सम्बंध में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अध्यक्ष के नाम ज्ञापन गुरुवार को दिया गया।
समिति के अध्यक्ष अवनीश पाण्डेय ने कहा कि सिर्फ आठ, दस या पन्द्रह नम्बर से साक्षात्कार में असफल अभ्यर्थी ऊंचे पदों पर जाने से वंचित रह जाते हैं। साक्षात्कार में जो अभ्यर्थी पहुंचते हैं, उन्हें हम फेल नहीं कह सकते हैं क्योंकि वे अभ्यर्थी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर साक्षात्कार में पहुंचते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की प्रशासनिक कुशलता साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों की कुशलता से कम नहीं आंकी जा सकती है। इसलिए अन्तिम चयन सूची में स्थान पाने में असफल अभ्यर्थियों के लिए आयोग को भर्ती का प्रस्ताव बनाने का अनुरोध किया गया है।
अवनीश पांडेय ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग भी इस बाबत सभी लोक सेवा आयोग को पत्र लिखकर कह चुका है कि अन्तिम चयन सूची में स्थान नहीं बनाने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी चाहिए। संघ लोक सेवा अयोग ने वर्ष 2019 की वार्षिक बैठक करते हुए भी इस मुद्दे को उठाया था लेकिन उत्तर प्रदेश लोक सेवा अयोग की ओर से इस सम्बंध में कोई पहल नहीं की गई। इसीलिए आयोग को ज्ञापन देकर पहल करने की मांग की है। अगर साक्षात्कार में असफल अभ्यर्थियों की भर्ती होने लगेगी तो प्रतियोगी छात्रों में नई ऊर्जा का संचार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।