UPPSC PCS : यूपी पीसीएस में चयन के 10 महीने बाद 243 प्रधानाचार्यों की होगी तैनाती
UPPSC PCS : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( यूपीपीएससी ) ने पीसीएस 2021 का अंतिम परिणाम 19 अक्तूबर 2022 को घोषित किया था। प्रधानाचार्य के 292 पदों में से 243 का चयन हुआ था और 49 पद खाली रह गए थे।
UPPSC PCS : सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 भर्ती में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के पद पर चयनित 243 अभ्यर्थियों की दस महीने बाद तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। विशेष सचिव डॉ. रुपेश कुमार ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को नौ अगस्त को भेजे पत्र में चयनित अभ्यर्थियों की ओपन काउंसिलिंग 16 से 23 अगस्त तक निदेशक के लखनऊ कैंप कार्यालय में कराने के निर्देश दिए हैं।
चयनित प्रधानाचार्यों को 50-50 के ग्रुप में प्रत्यक्ष बुलाकर रैंक के अनुसार उनके गृह जनपद को छोड़कर गृह मंडल या उसके आसपास के तीन जिलों तथा आकांक्षी जिलों एवं बुंदेलखंड के जिलों में से एक-एक जिले का विकल्प प्राप्त कर तैनाती देने को कहा गया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 का अंतिम परिणाम 19 अक्तूबर 2022 को घोषित किया था।
प्रधानाचार्य के 292 पदों में से 243 का चयन हुआ था और 49 पद खाली रह गए थे। उसके बाद सभी अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण, पुलिस तथा चरित्र सत्यापन हो चुका है। पदस्थापन में देरी से परेशान अभ्यर्थियों ने 24 जुलाई को अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा से मुलाकात कर शीघ्र नियुक्ति देने का अनुरोध किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।