Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS 2024: how many applied in uppcs up pcs applications preparation to go court on last date issue

UPPSC PCS : यूपी पीसीएस में 1 पद के 2611 दावेदार, जानें कितने आए आवेदन, एक मुद्दे पर कोर्ट जाने की तैयारी

UPPSC PCS : यूपी पीसीएस 2024 के 220 पदों के लिए 5,74,538 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी पीसीएस के प्रत्येक पद पर 2611 से अधिक दावेदार मैदान में हैं। इस बार कम पद होने से आवेदन सीमित आए हैं।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजWed, 7 Feb 2024 07:22 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 के 220 पदों के लिए 5,74,538 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यानी पीसीएस के प्रत्येक पद पर 2611 से अधिक दावेदार मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए थे। 29 जनवरी तक ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि थी और आवेदन पूर्ण करने की आखिरी तारीख दो फरवरी थी। अंतिम तिथि तक 5,74,538 अभ्यर्थियों ने फॉर्म जमा किया है। आवेदन में संशोधन के लिए नौ फरवरी तक अवसर दिया गया है। प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को 51 जिलों में कराई जाएगी।

कम पद होने के कारण आवेदक भी सीमित
पीसीएस 2024 में पदों की संख्या मात्र 220 होने से प्रतियोगी छात्रों को झटका लगा है। पिछली 12 भर्तियों में सबसे कम मात्र 220 पद होने से आवेदकों की संख्या भी सीमित है। पीसीएस 2023 में विज्ञापित 254 पदों के लिए 5,65,459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जबकि पीसीएस 2021 में 627 पदों के सापेक्ष रिकॉर्ड 6,91,173 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की थी। पीसीएस 2018 में 976 पदों के लिए 6,35,844 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

आवेदन की तिथि बढ़ाने को कोर्ट में जाने की तैयारी
पीसीएस 2024 की आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति ने आयोग को फिर से ज्ञापन दिया है। समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय का कहना है कि मौका नहीं मिला तो छात्र न्यायालय की शरण में जाएंगे। उनका कहना है कि आयोग ने आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी निर्धारित की थी लेकिन उसके तीन दिन पहले से वेबसाइट काम नहीं कर रही थी। अश्वनी शुक्ला, मनोज कुमार, रंजना सिंह, रणविजय सिंह, घनश्याम यादव आदि सैकड़ों छात्र आवेदन से वंचित रह गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें