Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS 2023 Pre Exam Result Declared 4047 Successful

UPPSC पीसीएस 2023 प्री परीक्षा का परिणाम घोषित, 4047 सफल

UPPSC PCS Prelims Exam Result 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2023 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। सचिव अशोक कुमार के अनुसार 254 रिक

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजMon, 26 June 2023 11:21 PM
share Share
Follow Us on

UPPSC PCS Prelims Exam Result 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2023 का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। सचिव अशोक कुमार के अनुसार 254 रिक्तियों के सापेक्ष 4047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। यूपीपीएससी पीसीएस प्री 2023 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UPPSC PCS Pre Result 2023 Notice

मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम एवं सफल अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन/परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के संबंध में अलग से सूचना दी जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए 565459 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे, जिनमें से 345022 अभ्यर्थी 14 मई को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रदेशभर के 51 जिलों में 1241 केंद्र बनाए थे। सचिव ने साफ किया है कि अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में आरटीआई के तहत प्रत्यावेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें