Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS 2023: Get Uttar Pradesh Public Service Commission Main Exam Admit Card in 4 Steps

UPPSC PCS 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र 4 स्टेप्स में प्राप्त करें

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2023 (PCS 2023 Main) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 17 Sep 2023 11:06 AM
share Share
Follow Us on

UPPSC PCS Mains Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2023 (PCS 2023 Main) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। यूपीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि पीसीएस 2023 मुख्य परीक्षा 26 सितंबर 2023 से 29 सितंबर 2023 तक लखनऊ और प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों मे आयोजित की जाएगी।

PCS 2023 Mains Admit Card Link

आयोग ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो मुद्रित न हो वे आईडी प्रूफ की मूल एवं छाया प्रति तथा पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हों। अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पीसीएस 2023 मुख्य परीक्षा में 3852 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए 5,65,459 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें कुल 3,45,022 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। तीन लाख से अधिक परीक्षार्थियों में मात्र 4,047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।

4 स्टेप्स में डाउनलोड करें पीसीएस मेंस एडमिट कार्ड 2023:
1- आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे टिकर लिंक PCS Mains 2023 Admit Card पर क्लिक करें।
3-अब रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और वेरीफिकेशन कोड दर्ज करें।
4- डाउनलोड का बटन क्लिक करते ही एडमिट कार्ड आपके सामने होंगे। भविष्य की जरूरत के लिए इसे प्रिंटआउट कराकर रख लें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें