UPPSC : पीसीएस 2022 का परिणाम इसी सप्ताह हो सकता है जारी
उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2022 के 383 पदों का परिणाम इसी सप्ताह घोषित होने की संभावना है। वैसे भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत कह चुके हैं कि पीसीएस
उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2022 के 383 पदों का परिणाम इसी सप्ताह घोषित होने की संभावना है। वैसे भी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत कह चुके हैं कि पीसीएस का परिणाम 15 अप्रैल से पहले घोषित हो जाएगा। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पपर जारी किया जाएगा। एसडीएम के 39, डिप्टी एसपी के 93, बीडीओ के 36, नायब तहसीलदार के 34 और बीएसए के 13 पदों समेत कुल 383 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में सफल 1070 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोग में 20 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित किया गया था। पीसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 602974 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जिनमें से 329310 अभ्यर्थी 12 जून 2022 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे।
विवाद के कारण 2021 के परिणाम में हुई थी देरी
पीसीएस 2021 में आरक्षण विवाद के कारण अंतिम परिणाम घोषित होने में तकरीबन ढाई महीने का समय लग गया था। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने पूर्व सैनिकों को पांच प्रतिशत आरक्षण के लाभ को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद्द कर दिया था। हालांकि डबल बेंच ने सिंगल बेंच के आदेश को खारिज कर दिया था। पीसीएस 2021 का साक्षात्कार 21 जुलाई से पांच अगस्त 2022 तक कराया गया था लेकिन अंतिम परिणाम 19 अक्टूबर को जारी हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।