UPPSC PCS 2022 Result: चाय वाली की बेटी शिखा बनी पीसीएस अफसर, परिवार में खुशी की लहर
कठिनाइयों से हार जाऊं, वो इंसा नहीं हूं मैं, रुक जाऊं जिस दिन हार कर, समझो जिंदा नहीं हूं मैं, है हौसलों की आरजू, रुकना मुझे आता नहीं, आसमान तक सीमित रहूं, वो परिंदा नहीं हूं मैं। यह शब्द हैं टीपीनगर
UPPSC PCS 2022 Result : कठिनाइयों से हार जाऊं, वो इंसा नहीं हूं मैं, रुक जाऊं जिस दिन हार कर, समझो जिंदा नहीं हूं मैं, है हौसलों की आरजू, रुकना मुझे आता नहीं, आसमान तक सीमित रहूं, वो परिंदा नहीं हूं मैं। यह शब्द हैं टीपीनगर स्थित चंद्रलोक कॉलोनी साबुन गोदाम निवासी और पीसीएस अधिकारी बनीं शिखा शर्मा के। शिखा ने परिवार के मुश्किल हालातों के बीच यूपीपीसीएस की तैयारी की। पहली बार तो वह इंटरव्यू तक पहुंच कर सफल नहीं हो सकीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानीं। फिर तैयारी की। मेरठ के वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित अमात्य कोचिंग इंस्टीट्यूट की मदद ली। इस बार यूपीपीसीएस-2022 में सफलता हासिल की। शिखा का चयन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के पद पर हुआ है। शुक्रवार को रिजल्ट आते ही परिवार में खुशी का माहौल है। वह उस परिवार से आती है, जहां कभी किसी ने सिविल सर्विसेज परीक्षा की ओर देखा नहीं। पिता शंकरदत्त शर्मा 30 साल से चाय की दुकान चला रहे हैं। शिखा कहती है कि उसे गर्व है कि वह चाय वाली की बेटी है। पिता चाय की दुकान चलाते हैं तो मां गृहिणी हैं। माता-पिता के कठिन संघर्ष के बीच वह आज पीसीएस अधिकारी बन सकी है। शिखा बताती हैं कि मेरठ के अमात्य इंस्टीट्यूट से उसने तैयारी की। राजेश भारती सर, ऋतु भारती मैडम ने पूरा गाइडेंस दिया है। कोचिंग से उन्होंने समग्र तरीके से परीक्षा की तैयारी कराई। पहले मेंस की तैयारी कराई और फिर इंटरव्यू की तैयारी कराई। इससे मुझे काफी फायदा हुआ। अच्छे से पेपर हुआ। इंटरव्यू भी अच्छा रहा।
सफर तो अभी शुरू हुआ है, यूपीएससी है लक्ष्य
शिखा का कहना है कि सफर तो अभी शुरू हुआ है। और बेहतर रैंक के लिए अभी और परीक्षा देंगे। मम्मी और पापा, परिजनों और गुरुजनों का योगदान हमेशा के लिए याद रहेगा। भाई-बहन हमेशा कहते रहे कि शिखा तुम पढ़ो और आगे बढ़ो। परिवार और कोचिंग के सभी साथियों ने काफी प्रोत्साहित किया। नतीजा आज सफल हुई। अब आगे पीसीएस की बेहतर रैंकिंग और आगे यूपीएससी के लिए प्रयास करूंगी।
सरकारी स्कूल से की पढ़ाई
शिखा बताती हैं कि उन्होंने मेरठ के महावीर शिक्षा सदन से हाईस्कूल, बीके माहेश्वरी कन्या इंटर कॉलेज से इंटर, डीएन कॉलेज से बीएससी और फिर पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। भाई हॉकी खिलाड़ी है और एक बहन भी है।
सुबह से बधाइयों का तांता
सुबह से चंद्रलोक कालोनी साबुन गोदाम स्थित घर पर बधाइयों का तांता लगा रहा। आसपास के लोगों के साथ कई जनप्रतिनिधियों ने घर पर आकर बधाई दी। दोपहर में कोचिंग इंस्टीट्यूट में भी पीसीएस बनने पर अभिनंदन किया गया।
शिवी गर्ग बनीं जिला पूर्ति अधिकारी
खरखौदा। कस्बा निवासी शिवी गर्ग पुत्री स्वर्गीय कृष्ण गोपाल गर्ग ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। शिवी की माता गृहणी हैं। शिवी के चाचा मुकेश गर्ग ने बताया कि शिवी ने कक्षा 10 व कक्षा 12 हापुड़ के दीवान पब्लिक स्कूल से उत्तीर्ण कर बीटेक गाजियाबाद के अजय इंजीनियरिंग से करने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी। 2022 में तीसरे प्रयास में परीक्षा पास कर शिवी का जिला पूर्ति अधिकारी पद पर चयन हुआ। चयन होने पर परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं बधाई देने वालों की भीड़ लग गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।