Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS 2021 Result: 43 candidates of Mukhyamantri Abhyudaya Yojana successful in PCS exam

UPPSC PCS 2021 Result : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के 43 अभ्यर्थी पीसीएस परीक्षा में हुए सफल

UPPSC PCS 2021 Result : प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े अभ्यर्थियों में से उपज़िलाधिकारी, डिप्टी एसपी, डिप्टी जेलर, जिल

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊFri, 21 Oct 2022 11:46 PM
share Share
Follow Us on

UPPSC PCS 2021 Result : प्रदेश के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े अभ्यर्थियों में से उपज़िलाधिकारी, डिप्टी एसपी, डिप्टी जेलर, जिला पंचायती राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त सहकारिता, सब रजिस्ट्रार, नायब तहसीलदार सहित 43 पदों में यूपीपीसीएस परीक्षा-2021 के परिणाम में सफलता पाई है।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अभ्यर्थियों को ई-कंटेंट भी उपलब्ध कराए जाते हैं। साथ ही मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू भी ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से संचालित के किया गया, जिससे अधिक से अधिक प्रतियोगी योजना का लाभ प्राप्त कर सफल हो सके।

राजकीय आईएएस पीसीएस कोचिंग केंद्र, हापुड़ के प्रभारी रिंकू सिंह राही के प्रयास से सबसे अधिक सफलता हापुड़ केंद्र से जुड़े अभ्यर्थियों को प्राप्त हुई है, जिसके लिए समाज कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण द्वारा सराहना भी की गई।

उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की है और अवगत कराया की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (हाइब्रिड) मोड में संचालित करते हुए गुणवत्तापरक अध्ययन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें