Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS 2021: 138 posts increased in PCS 2021 52 posts of SDM got total 691 173 applicants for UPPSC PCS exam

UPPSC PCS 2021:  पीसीएस 2021 में 138 पद बढ़े, एसडीएम के 52 पद मिले, प्री के लिए कुल 6,91,173 आवेदक

13 जून को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस 2021) प्रारंभिक परीक्षा के लिए 138 और पद बढ़ गए हैं। अब पदों की संख्या 400 से बढ़कर 538 हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को एसडीएम...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजTue, 9 March 2021 10:34 PM
share Share

13 जून को प्रस्तावित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस 2021) प्रारंभिक परीक्षा के लिए 138 और पद बढ़ गए हैं। अब पदों की संख्या 400 से बढ़कर 538 हो गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को एसडीएम के 52 पदों का अधियाचन मिलने के साथ ही कई अन्य विभागों से भी रिक्तियों की सूचना प्राप्त हुई है। सीटों की संख्या अभी बढ़ सकती है। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले जितने पदों का अधियाचन मिलेगा वे सब इस भर्ती में जुड़ जाएंगे।

वर्तमान में एसडीएम के 52 पदों के अलावा डिप्टी एसपी के 16, सहायक नगर आयुक्त 10, खंड विकास अधिकारी 39, एआरटीओ 3, डीपीआरओ 4, अधीक्षक कारागार 9, उपनिबंधक 5, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान ग्रेड-1 का एक, जिला प्रोबेशन अधिकारी एक, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीनी आयुक्त एक, जिला गन्ना अधिकारी 3, सहायक निदेशक उद्यान 5, सहायक शोध अधिकारी के दो पद मिले हैं।
इसके अलावा वित्त एवं लेखाधिकारी के 8, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के 292, प्रबंधक प्रशासन/सामान्य 13, सहायक भंडार क्रय अधिकारी एक, जिला बचत अधिकारी 7, आबकारी निरीक्षक 44, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन) 2, प्राविधिक सहायक रसायन 13, जिला खाद्य विपणन अधिकारी 1, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी 3, जिला कमांडेंट (होमगार्ड्स) के 3 पद हैं। 

पद बढ़ने के साथ घटी प्रतिस्पर्धा
प्रयागराज। पीसीएस 2021 में पदों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रतिस्पर्धा कम हो गई है। अंतिम तिथि 5 मार्च तक कुल 6,91,173 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। पहले पदों की संख्या 400 होने पर एक सीट के लिए 1728 उम्मीदवार थे। अब सीटें 538 होने के बाद प्रत्येक सीट पर 1285 दावेदार हो गए हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें