Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC PCS 2020: Recruitment completed in six months candidates waiting for joining for seven months

UPPSC PCS 2020: छह महीने में भर्ती पूरी, सात महीने से नियुक्ति का इंतजार

UPPSC PCS 2020 Joining News: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस 2020 भर्ती भले ही छह महीने में पूरी हो गई लेकिन वरिष्ठ प्रवक्ता डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजTue, 23 Nov 2021 07:13 PM
share Share
Follow Us on

UPPSC PCS 2020 Joining News: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस 2020 भर्ती भले ही छह महीने में पूरी हो गई लेकिन वरिष्ठ प्रवक्ता डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को सात महीने से नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार है। इस भर्ती का अंतिम परिणाम 12 अप्रैल 2021 को घोषित हुआ था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण की तारीख तय नहीं होने के कारण चयनित 55 अभ्यर्थी सात महीने से परेशान हैं। अब चयनितों को डर सता रहा है कि कहीं विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो उनकी तैनाती चुनाव बाद हो पाएगी।

चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि इतनी कठिन परीक्षा में चयन होने के बाद अब तक नियुक्ति न मिलने के कारण वह हताश और निराश हैं। चयनितों की मांग है कि जब सारी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है तो जल्द से जल्द उनको नियुक्ति पत्र दे देना चाहिए। अनेक पदों जैसे महिला बाल विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी आदि को नियुक्ति दी जा चुका है।

पीसीएस 2020 पर एक नजर:
प्रारंभिक परीक्षा- 11 अक्टूबर 2020 को
मुख्य परीक्षा- 21-25 जनवरी के बीच

साक्षात्कार- एक से आठ अप्रैल के बीच
अंतिम परिणाम- 12 अप्रैल 2021

अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण- 27 सितंबर 2021 को हो गया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें