UPPSC: एई भर्ती के प्राप्तांक और कट ऑफ जारी
UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सहायक अभियंता (एई) भर्ती परीक्षा- 2021 के प्राप्तांक और कट ऑफ अंक जारी किया है। आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर इसका इसका लिंक है।
Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजFri, 28 April 2023 10:21 PM
UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को सहायक अभियंता (एई) भर्ती परीक्षा- 2021 के प्राप्तांक और कट ऑफ अंक जारी किया है। आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर इसका इसका लिंक है। अभ्यर्थी इसे 28 अप्रैल से पांच मई तक देख सकते हैं। सहायक अभियंता भर्ती का परिणाम आयोग ने एक दिसंबर को जारी किया था। इसमें 283 पदों के सापेक्ष 266 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी के अनुसार प्राप्तांक और कट ऑफ देखने के लिए आयोग के लिंक पर क्लिक करेंगे तो अभ्यर्थी के मोबाइल पर ओटीपी जाएगा। ओटीपी भरने के बाद इसे देख सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।