Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC LT Grade Teacher Recruitment 2018: Candidates of two subjects disappointed over the result

UPPSC एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018: रिजल्ट को लेकर फिर मायूस हुए दो विषयों के अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के हिन्दी और सामाजिक विज्ञान विषय के परिणाम को लेकर उतार-चढ़ाव बना ही रहता है। वाराणसी एसटीएफ से पेपर लीक मामले की जांच के संबंध में पत्र और...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजThu, 18 June 2020 08:54 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के हिन्दी और सामाजिक विज्ञान विषय के परिणाम को लेकर उतार-चढ़ाव बना ही रहता है। वाराणसी एसटीएफ से पेपर लीक मामले की जांच के संबंध में पत्र और इस मामले में वांछित दो अभियुक्तों की पिछले दिनों हुई गिरफ्तारी के बाद से प्रतियोगी खुश थे, भरोसा जगा था कि दोनों विषयों का परिणाम जल्द घोषित हो जाएगा लेकिन बुधवार को अभ्यर्थी मायूस हो गए। 

 

एलटी ग्रेड समर्थक मोर्चा के समन्वयक विक्की खान का कहना है कि पुलिस अफसरों से बातचीत में आयोग के अफसरों ने पेपर लीक मामले में चार्जशीट दाखिल होने से पूर्व परिणाम घोषित करने से साफ मना कर दिया है। प्रतियोगी छात्रों से मिलने के संबंध में बताया कि कोरोना की वजह से आयोग अध्यक्ष इस समय किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। 

 

बकौल विक्की पुलिस अफसरों ने उन्हें बताया है कि आयोग के अफसरों ने कहा है कि लिखित तौर पर कोई जानकारी मांगी जाएगी तो वे दे देंगे, जहां तक एलटी ग्रेड के दो विषयों के परिणाम के संबंध में है तो रिजल्ट की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है इसलिए अब आयोग को जो भी जवाब देना होगा याचिका के माध्यम से दिया जाएगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें