Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC LT Grade Teacher bharti 2018: results 3284 Social Science and Hindi teachers expected

UPPSC: सामाजिक विज्ञान के 3284 पदों पर भर्ती की उम्मीद

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की जमानत हाईकोर्ट से मंजूर होने के बाद अभ्यर्थियों को राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड हिन्दी व सामाजिक विज्ञान विषयों के परिणाम घोषित...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजFri, 7 Feb 2020 11:30 PM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की जमानत हाईकोर्ट से मंजूर होने के बाद अभ्यर्थियों को राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड हिन्दी व सामाजिक विज्ञान विषयों के परिणाम घोषित होने की उम्मीद जगी है। 30 मई 2019 को अंजू कटियार के गिरफ्तार होने के बाद से प्रतियोगी छात्र परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे।


आयोग ने 29 जुलाई 2018 को 15 विषयों की भर्ती के लिए परीक्षा कराई थी। इनमें से 13 विषयों का परिणाम घोषित किया जा चुका है। हिन्दी के 1430 और सामाजिक विज्ञान के 1854 विषयों का परिणाम अब तक जारी नहीं हुआ है। इन दोनों विषयों के लिए 1.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जमानत मंजूर होने की सूचना मिलने के बाद एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले प्रतियोगी छात्रों ने मम्फोर्डगंज फव्वारा चौराहा पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाईं।


मोर्चा संयोजक विक्की खान का कहना है कि पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू कटिहार की जमानत मंजूर होने से हिन्दी व सामाजिक विज्ञान का परिणाम घोषित होने की उम्मीद जगी है। लंबे समय से प्रतियोगी छात्र भारी मानसिक प्रताड़ना झेल रहे थे। मोर्चा प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय ने कहा कि अब अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार अपना वादा निभाते हुए अतिशीघ्र रिजल्ट जारी करें। मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह ने कहा कि पिछले 13 माह से चल रहे छात्रों के आंदोलन को आज एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है।


हिंदी और सामाजिक विज्ञान के रिजल्ट का रास्ता साफ हो गया है। मोर्चा उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, दिनेश प्रसाद, नितिन चौधरी, संजय कुशवाहा, रजनीश, विनोद कपिलदेव, शिव बहादुर, पवन तिवारी, अरविंद सरोज, संजय यादव, अजय अवस्थी, ओमप्रकाश, संदीप, परमानंद, सुजीत सिंह, राकेश पटेल, अवधेश वर्मा, रोहित सिंह, अनिल कुमार आदि रहे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें