Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC Lecturer Exam 2021 : candidates who know UP well will become college lecturer gic pravakta bharti

UPPSC प्रवक्ता भर्ती : यूपी को जानने वाले अभ्यर्थी ही बन सकेंगे कॉलेज लेक्चरर

UPPSC Lecturer Exam 2021 : उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग की रविवार को प्रदेश के 16 जिलों में हुई प्रारंभिक परीक्षा 3.34 लाख अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। 1473...

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, लखनऊMon, 20 Sep 2021 08:05 AM
share Share

UPPSC Lecturer Exam 2021 : उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग की रविवार को प्रदेश के 16 जिलों में हुई प्रारंभिक परीक्षा 3.34 लाख अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। 1473 पदों के लिए 4,91,370 ने आवेदन किया था। जिनमें से केवल 1,57,409 (32.03 प्रतिशत) परीक्षा में उपस्थित हुए। लखनऊ के 104 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। खास बात यह रही कि परीक्षा में कई प्रश्न उत्तर प्रदेश पर आधारित थे। लखनऊ में अंग्रेजी विषय की परीक्षा के लिए 49,525 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 68 फीसदी 33,676 अभ्यर्थी परीक्षा देने ही नहीं आए। 15849 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।

लिखित परीक्षा देने आए जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश को अच्छे से जानते हैं उन्हें अधिक अंक मिलने की उम्मीद है। सामान्य अध्ययन के अन्तर्गत पूछे गए 40 प्रश्नों में सबसे अधिक प्रश्न उत्तर प्रदेश पर आधारित रहे। सख्ती और सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा में अभ्यर्थियों को 120 सवालों के जवाब देने थे। जिसमें 80 सवाल विषय से सम्बंधित एवं 40 सवाल सामान्य अध्य्यन के थे। परीक्षा देकर बाहर निकल अभ्यर्थियों ने बताया कि अंग्रेजी विषय से जुड़े जो सवाल पूछे गए वह सरल या सामान्य थे लेकिन सामान्य अध्ययन से जुड़े सवाल बहुत कठिन थे। कुछ सवाल तो ऐसे थे जो जिनको पढ़ा ही नहीं। गणित विषय से एक ही सवाल पूछा गया।

प्रदेश से जुड़े मुख्य सवाल
- उत्तर प्रदेश में मयूर संरक्षण केन्द्र कहां है
- कौन सी अनुसूचित जनजाति वाराणसी में नहीं पायी जाती
- उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर मार्च 2020 को राज्य के जीडीपी ओर प्रति आय के मामले में शीर्ष स्थान पर है
- प्रदेश का लोक नृत्य कौन सा है
- मध्य काल में उत्तर प्रदेश के किस जनपद को शिराज-ए-हिन्द कहते थे
- उत्तर प्रदेश में विधान परिषद वित्त विधेयक को कितने दिन विलम्बित कर सकती है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें