UPPSC: डेंटल सर्जन भर्ती के लिए इंटरव्यू 29 नवंबर से, देखिए तिथियां
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य विभाग में 174 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूपीपीएससी की डेंटल सर्जन वैकेंसी के इंटरव्यू 29 नवंबर से 22 दिसंबर तक होंगे जिसमें 45
UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत डेंटल सर्जन के 174 पदों पर सीधी भर्ती के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम जारी कर दिया है। इंटरव्यू 29 नवंबर से 22 दिसंबर तक विभिन्न तिथियों में होंगे। नवंबर में 29 एवं 30 को इंटरव्यू होंगे। वहीं, दिसंबर में एक, दो, 12, 13, 14, 15, 16, 21 एवं 22 को इंटरव्यू होंगे। सूत्रों की माने तो डेंटल सर्जन के पदों पर सीधी भर्ती का चयन परिणाम दिसंबर के अंत से जनवरी की शुरुआत में घोषित कर दिए जाएंगे।
विदित हो कि इस भर्ती की स्क्रीनिंग परीक्षा एक अक्तूबर 2023 को हुई थी। स्क्रीनिंग परीक्षा में 10309 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इनमें से 459 अभ्यर्थियों को आयोग ने इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया है।
9 पदों पर सीधी भर्ती का रिजल्ट जारी:
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश राजकीय कार्यालय निरीक्षालय, प्रयागराज में निरीक्षक के नौ पदों पर सीधी भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। आयोग के उप सचिव विवेक कुमार श्रीवास्तव के अनुसार प्रशांत श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, कुलदीप भारद्वाज, प्रदीप कुमार सिंह, बृजेश कुमार शर्मा, अश्वनी कनौजिया, राम मिलन, ओमेंद्र जीत पाल और मधुरानी का चयन हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।