Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC : In this recruitment of Uttar Pradesh Public Service Commission only 6 were selected for 39 posts

UPPSC : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की इस भर्ती में 87 फीसदी पद रह गए खाली, सिर्फ 6 का चयन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) के 39 पदों पर सीधी भर्ती का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया है।

Pankaj Vijay कार्यालय संवाददाता, प्रयागराजFri, 17 May 2024 01:02 PM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश (एलोपैथी) के तहत चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 (स्तर-2) के 39 पदों पर सीधी भर्ती का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया है। 87 फीसदी पद खाली रह गए। इनमें से चार पदों पर सर्वेश कुमार चौधरी, अतुल कुमार पांडेय, अर्पित अग्रवाल एवं नागेंद्र प्रताप वर्मा को चयनित घोषित किया गया है। आयोग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण अनारक्षित वर्ग के छह पद, ओबीसी के पांच, एससी के तीन और ईडब्ल्यूएस श्रेणी एक पद खाली रह गया। 

वहीं, चिकित्साधिकारी नेफ्रोलॉजिस्ट के 20 पदों (नौ पद अनार क्षित श्रेणी, पांच पद अन्य पिछड़ा वर्ग, चार पद अनुसूचित जाति एवं दो पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) में से केवल एक अनार क्षित पद पर लक्ष्य कुमार को चयनित घोषित किया गया है। अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण 19 पद खाली रह गए। आयोग ने रिक्त पदों के पुनर्विज्ञापन की संस्तुति की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें