Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC Exam: 72-26 percent Candidates Appeared for C Medical Community Health Officer Recruitment Screening Exam

UPPSC Exam : 72.26 % अभ्यर्थियों ने दी मेडिकल ऑफिसर भर्ती स्क्रीनिंग परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित कराई गई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा में सिर्फ 72 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया। । 962 पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रयागराज

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजMon, 1 Aug 2022 04:21 PM
share Share
Follow Us on

UPPSC Exam : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) 2021 स्क्रीनिंग परीक्षा में 72.26 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 962 पदों पर सीधी भर्ती के लिए प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित परीक्षा में कुल 13788 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने बताया कि 9963 (72.26%) अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 3825 अनुपस्थित रहे।

प्रयागराज के 14 केंद्रों पर पंजीकृत 5819 अभ्यर्थियों में से 4276 (73.5%) उपस्थित और 1543 अनुपस्थित थे। वहीं लखनऊ के 16 केंद्रों पर पंजीकृत 7969 अभ्यर्थियों में से 5687 (71.36%) उपस्थित थे और 2282 अनुपस्थित रहे। सुबह 11 से एक बजे की पाली में आयोजित स्क्रीनिंग परीक्षा कुल 300 अंकों की थी। प्रश्नपत्र में कुल तीन भाग थे। भाग अ में प्रश्न संख्या एक से 50 तक सामान्य अध्ययन, भाग ब में प्रश्न संख्या 51 से 75 तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, भाग (स-1) में 76 से 150 तक आयुर्वेद व भाग (स-2) में 76 से 150 यूनानी विषय के प्रश्न थे। भाग अ व ब सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य था। भाग (स-1) व (स-2) में से किसी एक का चयन करना था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें