Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC Exam 2022: No APS and LT grade recruitment in UPPSC calendar students upset

UPPSC Exam 2022 : यूपीपीएससी के कैलेंडर में एपीएस व एलटी ग्रेड भर्ती नहीं, छात्र परेशान

UPPSC Exam 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 19 जनवरी को जारी 2022 की भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर में अपर निजी सचिव (एपीएस) और राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापकों) का जिक्र...

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजTue, 25 Jan 2022 12:22 AM
share Share
Follow Us on

UPPSC Exam 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 19 जनवरी को जारी 2022 की भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर में अपर निजी सचिव (एपीएस) और राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापकों) का जिक्र न होने से लाखों प्रतियोगी छात्र निराश हैं। एपीएस की भर्ती 2013 के बाद से नहीं आई है, जबकि एलटी ग्रेड भर्ती के लिए आखिरी बार 2018 में विज्ञापन जारी हुआ था।

लोक सेवा आयोग को एपीएस के 250 से अधिक पद मिल भी चुके हैं, लेकिन नियमावली संशोधन के नाम पर भर्ती फंसी हुई है। यह तय नहीं हो पा रहा कि ट्रिपलसी प्रमाणपत्र के समकक्ष किन-किन कंप्यूटर प्रमाणपत्रों को मान्यता दी जाए। एपीएस भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने प्रक्रिया शुरू करने के लिए कई बार आयोग के बाहर प्रदर्शन किया है।

छात्र उमेश पांडेय का कहना है कि नौ साल से भर्ती के इंतजार में कई अभ्यर्थी ओवरएज हो चुके हैं। यही स्थिति राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती की तैयारी करने वालों की है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से ढाई हजार से अधिक पदों का अधियाचन आयोग को भेजा जा चुका है। लेकिन आयोग ने इसे भी कैलेंडर में शामिल नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें