UPPSC : यूपी पीसीएस के आवेदन शुरू होते ही ओटीआर ने पकड़ी रफ्तार, 20 लाख पार होने के आसार
यूपी पीसीएस 2024 के 220 पदों के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के साथ ओटीआर ने भी रफ्तार पकड़ ली है। UPPSC की ओर से नए साल के पहले दो दिन में ही 6000 अभ्यर्थियों को ओटीआर नंबर जारी किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 के 220 पदों के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने के साथ वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) ने भी रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से नए साल के पहले दो दिन में ही छह हजार से अधिक अभ्यर्थियों को ओटीआर नंबर जारी किए गए हैं। 31 दिसंबर तक 16 लाख ओटीआर नंबर जारी हुए थे जो मंगलवार को 16,06,555 हो गया। आयोग ने सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन में ओटीआर अनिवार्य कर दिया है। जिसका नतीजा है कि सालभर से भी कम समय में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी ओटीआर नंबर प्राप्त कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह संख्या 20 लाख पार हो सकती है।
यूपी पीसीएस में 12 साल में सबसे कम पद
उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2024 के 220 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नये साल के पहले दिन प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा के लिए आवेदन शुरू किए हैं। 21 से 40 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी 29 जनवरी तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दो फरवरी है और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि नौ फरवरी है। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि प्रारंभिक परीक्षा के स्तर पर वे अपने अभिलेख एवं ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी प्रेषित न करें। बल्कि वे ऑनलाइन आवदेन करते समय सभी चरणों (जैसे ओटीआर, फीस भुगतान, फाइनल सबमिशन, अर्हता से संबंधित संशोधन/त्रुटि सुधार इत्यादि) की सूचनाएं सॉफ्ट व हार्डकापी के रूप में भविष्य के लिए संरक्षित कर लें। प्रारंभिक परीक्षा 51 जिलों में होगी।
12 साल में सबसे कम पद, अभ्यर्थी निराश
यूपी पीसीएस 2024 में पदों की संख्या मात्र 220 होने से प्रतियोगी छात्रों को झटका लगा है। वैसे आयोग ने हर बार की तरह इस बार भी विज्ञापन में लिखा है कि रिक्त पदों की संख्या घट या बढ़ सकती है, लेकिन 12 साल में सबसे कम 220 पद होने से प्रतियोगी छात्र निराश हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।