UPPSC APS : यूपीपीएससी एपीएस भर्ती पर विवाद, कोर्ट जाने की तैयारी में कई अभ्यर्थी
एपीएस भर्ती के अभ्यर्थियों का एक गुट निरस्त की जा चुकी भर्ती को दोबारा बहाल करने के विरोध में आ गया है। अभ्यर्थी हाईकोर्ट की एकल पीठ के निर्णय के खिलाफ अपील दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एपीएस (सचिवालय) परीक्षा 2013 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब आयोग की ओर से अंतिम चरण की कम्प्यूटर परीक्षा के लिए उत्तीर्ण घोषित किए गए अभ्यर्थियों का ही एक गुट निरस्त की जा चुकी भर्ती को दोबारा बहाल करने के विरोध में आ गया है। यह अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के दौरान बरती गई अनियमितताओं को आधार बनाकर हाईकोर्ट की एकल पीठ के निर्णय के खिलाफ अपील दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं। लोक सेवा आयोग ने सचिवालय के 176 अपर निजी सचिव के पदों का विज्ञापन वर्ष 2013 में निकाला था। 2015 में सामान्य अध्ययन/सामान्य हिन्दी की परीक्षा तथा 2016 में हिन्दी आशुलिपि/हिन्दी टंकण की परीक्षाएं कराई गई थी।
पीसीएस-जे के प्राप्तांक और श्रेणीवार कटऑफ जारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन (पीसीएस-जे) भर्ती 2022 के अभ्यर्थियों का प्राप्तांक और श्रेणीवार कटऑफ मंगलवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया। 30 अगस्त को घोषित अंतिम परिणाम में न्यायिक अधिकारियों के 303 पदों के सापेक्ष 302 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। कटऑफ पर गौर करें तो अनारक्षित वर्ग में अधिकतम 650 व न्यूनतम 590 अंकों पर चयन हुआ।
तैनाती के लिए प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती 2018 की प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों ने तैनाती के लिए मंगलवार को शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक राजकीय के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। अपर निदेशक की अनुपस्थिति में उनके निजी सचिव सुरेश पटेल को ज्ञापन सौंपा। निदेशक ने मोबाइल पर हुई वार्ता में जल्द पोर्टल खोलने और नियुक्ति पत्र जारी करने का आश्वासन दिया। अभ्यर्थी उमेश चंद्र यादव का कहना है कि अवशेष श्रेष्ठता सूची से 915 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इनमें से 439 ने काउंसिलिंग कराई और अर्ह 378 अभ्यर्थियों की संस्तुति उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शिक्षा निदेशालय से की है। लेकिन तीन महीने के बाद भी ऑनलाइन तैनाती की प्रक्रिया नहीं हो सकी है।
इस संबंध में कई बार ज्ञापन दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रदर्शन करने वाले में गणेश कुमार, संजय चौधरी, श्याम नारायण यादव, राकेश चंद्र यादव, अवधेश कुमार, अशोक कुमारी, अनुराधा, अंजनी प्रजापति, नीरज कन्नौजिया, अर्जुन सोनी, मृत्युंजय, अजीत कुमार सिंह यादव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।