Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC ACF - RFO Recruitment Exam 2017 results declared on uppsc up nic in

यूपीपीएससी एसीएफ/आरएफओ भर्ती परीक्षा 2017 के नतीजे घोषित हुए uppsc.up.nic.in पर

UPPSC ACF/RFO Recruitment Exam 2017 result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शनिवार को सहायक वन सरंक्षक तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी (ACF/RFO) भर्ती परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित कर दिए। रिजल्ट...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 11 Oct 2020 01:45 PM
share Share
Follow Us on

UPPSC ACF/RFO Recruitment Exam 2017 result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शनिवार को सहायक वन सरंक्षक तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी (ACF/RFO) भर्ती परीक्षा 2017 के परिणाम घोषित कर दिए। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किए गए।

इस भर्ती के सभी चरणों में सफल हुए अभ्यर्थियों के नाम व रोल नंबर की सूची जारी की गई है। यूपीपीएससी एसीएफ आरएफओ भर्ती 2017 के तहत कुल कुल 65 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यूपीपीएससी एसीएफ आरएफओ भर्ती की लिखित परीक्षा 2017 का परिणाम 05 अगस्त 2020 को जारी किया गया था। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार तारीख - 01-09-2020 से 04-09-2020 तक संपन्न किया गया जिसमें कुल 65 रिक्तियों के सापेक्ष 72 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है।

यूपीपीएससी के रिजल्ट के अनुसार, अपूर्वा पांडे टॉपर बनी हैं जबकि विक्रांत द्विवेदी और अनुराग तिवारी को दूसरी व तीसरी रैंक हासिल हुई है। इसके साथ ही राजीव रंजन सिंह और महावीर सिंह को चौथी और पांचवां स्थान मिला है।

यहां देखें अपना रिजल्ट- UPPSC ACF/RFO Recruitment Exam 2017 Result

 

 

रिजल्ट में जिन अभ्यर्थियों के नाम के आगे 'प्रोविजनल' लगा है, उनसे यह अपेक्षा की जाती है कि वे आयोग द्वारा मांगे सभी मुल प्रमाण पत्रों को निर्धारित समय के भी प्रस्तुत करें। रिजल्ट के कट ऑफ की सूचना जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें