Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC: acceleration in appointment process for the selected candidates in LT grade teacher recruitment 2018

UPPSC: एलटी ग्रेड भर्ती में चयनितों की नियुक्ति प्रक्रिया में आई तेजी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के चयनितों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आई है। इस भर्ती में शामिल 15 विषयों में से हिन्दी और सामाजिक विज्ञान को छोड़ शेष 13 विषयों के...

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, प्रयागराजFri, 1 May 2020 08:59 PM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के चयनितों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आई है। इस भर्ती में शामिल 15 विषयों में से हिन्दी और सामाजिक विज्ञान को छोड़ शेष 13 विषयों के परिणाम घोषित किए चुके हैं। इन विषयों में चयनितों के अभिलेखों का सत्यापन हो चुका है।


13 से 9 विषयों के चयनितों की फाइल नियुक्ति पत्र निर्गत करने की संस्तुति के साथ शिक्षा निदेशालय को भेज दी गई है। नियुक्ति पत्र शिक्षा निदेशालय के स्तर से जारी किए जाएंगे। हालांकि लॉकडाउन की वजह से अभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिल सकेंगे। निदेशालय में भी 20 अप्रैल से मि ली छूट के बाद काम हो रहा है। फाइल मिलने के बाद की प्रक्रिया इस दौरान पूरी हो जाएगी, लॉकडाउन समाप्त होते ही कॉलेज आवंटन कर नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।


आयोग ने संगीत, कृषि, वाणिज्य, कला, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, विज्ञान, कंप्यूटर, उर्दू की फाइल शिक्षा निदेशालय को भेजी है। संस्कृत, जीव विज्ञान, गणित और अंग्रेजी की फाइल भेजने की प्रक्रिया आयोग में चल रही है। प्रतियोगी मोर्चा के संयोजक विक्की खान ने बताया कि मोर्चा की ओर से आयोग के अध्यक्ष को ई-मेल भेजकर हिन्दी और सामाजिक विज्ञान के परिणाम पर निर्णय लेने की मांग की गई है। साथ ही वाराणसी के सीओ सदर से पेपर लीक प्रकरण की जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द वाराणसी सेशल कोर्ट में प्रस्तुत करने का आग्रह भी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें