Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPSC: 381 applications rejected in re-advertisement of staff nurse recruitment

UPPSC : स्टाफ नर्स भर्ती के पुनर्विज्ञापन में 381 आवेदन निरस्त

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स (पुरुष) परीक्षा 2017 पुनर्विज्ञापन वर्ष 2022 के लिए आवेदन करने वाले 381 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं। सचिव आलोक कुमार के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश के अ

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजTue, 29 Nov 2022 11:16 PM
share Share

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स (पुरुष) परीक्षा 2017 पुनर्विज्ञापन वर्ष 2022 के लिए आवेदन करने वाले 381 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं। सचिव आलोक कुमार के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ऐसे 20 मार्च 2017 तक अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं धारित करने वाले और एक जुलाई 2017 तक न्यूनतम 21 व अधिकतम 40 वर्ष आयु के अभ्यर्थियों से पुर्नविज्ञापन में आवेदन मांगे गए थे। लेकिन 374 ऐसे अभ्यर्थियों ने आवेदन कर दिया था जो संशोधित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ नर्सिंग (अराजपत्रित) सेवा (पंचम संशोधन) नियमावली 2019 के अनुसार 20 मार्च 2017 तक अनिवार्य शैक्षिक अर्हताएं धारित नहीं करते थे। इन सभी 374 अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। इसके अलावा मुख्य परीक्षा के लिए सफल सात अन्य अभ्यर्थियों के आवेदन अन्य कारणों से निरस्त किए गए हैं।

स्टाफ नर्स भर्ती के परिणाम के लिए मांगा विकल्प
आयोग ने चार अगस्त 2022 को आयोजित स्टाफ नर्स (पुरुष) परीक्षा 2017 पुर्नविज्ञापन वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा में अर्ह अभ्यर्थियों से चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग और चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में से तैनाती के लिए अधिमान्यता (प्रिफरेंस) का विकल्प मांगा है। सचिव आलोक कुमार ने अभ्यर्थियों से छह दिसंबर तक ऑनलाइन विकल्प देते हुए प्रिंटआउट के साथ ऑफलाइन आवेदन 14 दिसंबर की शाम पांच बजे तक आयोग कार्यालय में उपस्थित होकर या डाक से भेजने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें