Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPRPB UP Police SI bharti: Candidates caught in this way by artificial intelligence 73 arrested so far

UPPRPB UP Police SI bharti :आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इस तरह पकड़े गए अभ्यर्थी, अब तक 73 गिरफ्तार

सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों पर सीधी भर्ती के लिए वर्ष 2021 में ऑनलाइन लिखित परीक्षा के पांच केंद्रों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की तैया

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, लखनऊFri, 20 May 2022 06:04 AM
share Share
Follow Us on

सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों पर सीधी भर्ती के लिए वर्ष 2021 में ऑनलाइन लिखित परीक्षा के पांच केंद्रों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए पकड़े गए 73 अभ्यर्थियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से दो अभ्यर्थी कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। 
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के ‘रिस्पांस विहैवियर’ का अध्ययन कराया। परीक्षा में आठ लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। संदेह होने पर परीक्षा में सफल घोषित किए गए सभी 36,170 अभ्यर्थियों का विशेष तौर पर विश्लेषण कराया गया। इसमें परीक्षा के दौरान असामान्य ढंग से प्रश्नपत्र हल करने वाले अभ्यर्थी चिह्नित किए गए। अभ्यर्थियों द्वारा शुरुआत में एक-एक प्रश्न हल करने में लिए गए समय और आखिर के समय में प्रश्न हल करने में लिए गए समय का विश्लेषण किया गया। बोर्ड ने अभ्यर्थियों के एक-एक प्रश्न को हल करने का समय साफ्टवेयर की मदद से हासिल कर लिया है, जिससे परीक्षा में अनुचित साधन का प्रयोग किए जाने की पुष्टि होती है। अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण में हिस्सा लेने आए इन अभ्यर्थियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने गड़बड़ी की बात स्वीकार की।
भर्ती बोर्ड को विश्लेषण में पता चला कि इन अभ्यर्थियों ने जितनी तेजी से प्रश्नों के उत्तर दिए, वह बाहरी मदद के बिना संभव नहीं था। इसमें पहले से कांस्टेबल के पद पर कार्यरत दो अभ्यर्थी भी शामिल हैं। ये दोनों सब इंस्पेक्टर पद पर भर्ती के लिए परीक्षा में शामिल हुए थे। अब इनकी कांस्टेबल के पद से भी बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। इसी तरह उन परीक्षा केंद्रों को भी चिह्नित किया गया है जहां से दो से ज्यादा अभ्यर्थी सफल हुए हैं। अब इन केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें