Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPRPB UP Police SI bharti: Big action will be taken on the tainted examination centers in the recruitment of Inspector

UPPRPB UP Police SI bharti: दरोगा भर्ती में दागी परीक्षा केंद्रों पर होगी बड़ी कार्रवाई, केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले भी राडार पर

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार सभी 78 अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। इन अभियुक्तों से संबंधित जिलों के पुलिस कप्तानों

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, लखनऊFri, 20 May 2022 06:03 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में गिरफ्तार सभी 78 अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। इन अभियुक्तों से संबंधित जिलों के पुलिस कप्तानों व पुलिस आयुक्तों को मुकदमों की गंभीरता से विवेचना कराकर सभी सह अभियुक्तों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इनमें दागी परीक्षा केंद्रों के संचालकों के अलावा वहां ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों व सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। 

सब इंस्पेक्टर नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 पदों पर सीधी भर्ती के लिए वर्ष 2021 में कराई गई आनलाइन लिखित परीक्षा में गड़बड़ियां सामने आने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई है। बोर्ड के निर्देश पर थाना महानगर लखनऊ, थाना सिविल लाइंस मेरठ, थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी, थाना कैंट गोरखपुर, थाना कोतवाली बरेली तथा थाना कोतवाली कानपुर कमिश्नरेट में परीक्षा केंद्रों के संचालकों-प्रबंधकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन संचालकों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस इन केंद्रों पर ड्यूटी करने वाले स्टाफ की भूमिका की भी जांच करेगी। 

पुलिसकर्मियों ने भी लगाई परीक्षा में सेंध 
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए परीक्षा में बैठे चार कांस्टेबल भी गिरफ्तार किए गए हैं। ऐसी संभावना है कि इन पुलिसकर्मियों ने परीक्षा में सेंध लगाने के लिए अपने विभागीय रुतबे का बेजा इस्तेमाल किया। संभवत: मोबाइल कैमरे का इस्तेमाल कर प्रश्नपत्र हल करने में मदद ली गई। इन चारों गिरफ्तार पुलिसकर्मियों पर अब सेवा से बर्खास्तगी की तलवार भी लटक रही है। खुद भर्ती बोर्ड ने जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अभ्यर्थियों के ‘रिस्पांस विहैवियर’ का विश्लेषण कराया तो गड़बड़ियां उजागर हुईं। परीक्षा में सफल घोषित किए गए सभी 36170 अभ्यर्थियों का विश्लेषण करते हुए असामान्य ढंग से प्रश्नपत्र हल करने वाले अभ्यर्थी चिह्नित किए गए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें