Hindi Newsकरियर न्यूज़UPPRPB UP Police SI bharti: 17 candidates unfit on the first day of Daroga Recruitment 2020-21

UPPRPB UP Police SI bharti: दरोगा भर्ती 2020-21 के पहले दिन 17 अभ्यर्थी अनफिट

दरोगा भर्ती 2020-21 के अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन 50 अभ्यर्थियों में से 49 अभ्यर्थी पुलिस लाइन पहुंचे थे। इनमें 32 अभ्यर्थी जांच में सफल हो गए वहीं 17 अथ्यर्थी अन

Anuradha Pandey संवाददाता, प्रयागराजTue, 18 Oct 2022 06:00 AM
share Share
Follow Us on

दरोगा भर्ती 2020-21 के अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन 50 अभ्यर्थियों में से 49 अभ्यर्थी पुलिस लाइन पहुंचे थे। इनमें 32 अभ्यर्थी जांच में सफल हो गए वहीं 17 अथ्यर्थी अनफिट कर दिए गए हैं।

एसपी प्रोटोकॉल ने बताया कि डॉक्टरों का पैनल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण कर रहा है। आंख, कान के साथ ही हाइड्रोसिल व हार्निया आदि बीमारियों की जांच की जा रही है। अलग-अलग कारणों से अनफिट हुए 17 अभ्यर्थियों को एक मौका दिया गया है। अब ये मंडलीय बोर्ड में अपील करेंगे।

वहां पर डॉक्टरों की टीम एक बार फिर से जांच करेगी। अगर वहां से सफल हुए तो भर्ती में शामिल कर दिया जाएगा। बता दें कि प्रयागराज, फतेहपुर,कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और छत्तीसगढ़ के 405 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण और चरित्र सत्यापन पुलिस लाइन में किया जाना है। रोज 50 अभ्यर्थियों को परीक्षण के लिए बुलाया जा रहा है। अभ्यर्थियों का 31 अक्तूबर तक सत्यापन चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें